menu-icon
India Daily
share--v1

पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, शेयर किया वीडियो, प्रियंका ने इस गाने के बोल के जरिये दी श्रद्धांजलि

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. इसी बीच देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, शेयर किया वीडियो, प्रियंका ने इस गाने के बोल के जरिये दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. इसी बीच देश के पूर्व पीएम राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है. इस मौके पर देश दिल्ली में वीरभूमि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष  सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि "पापा आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे. इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता हैं. हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं. भारत मां की आवाज सुन रहा हूं"


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया. उन्होंने "किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार....." गाने के बोल शेयर करते हुए लिखा कि ये लाइनें हमेशा आपकी याद दिलाती हैं और आज तक जब भी ये गाना सुनती हूं मेरी आंखों में आंसू उभर आते हैं"

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं. बीते शनिवार को वो राइडर लुक में दिखे. राहुल गांधी का लद्दाख दौरा अब 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लद्दाख और कारगिल के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं. कारगिल में अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा इस वजह से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है.

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान BJP उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई काली स्याही, लगाए मुर्दाबाद के नारे