menu-icon
India Daily

टैंकर से पानी की जगह निकली लाश, अंदर इस हाल में पड़ी थी दो बच्चों की मां

Pune Crime News: सुबह-सुबह इलाके में जब टैंकर पहुंचा तो लोग पानी का टैंकर लेने पहुंचे. कुछ लोगों ने पानी ले भी लिया था, लेकिन अचानक टैंकर से पानी आना बंद हो गया. लोगों ने देखा तो पाइप से साड़ी का एक टुकड़ा बाहर निकल रहा था, जिससे पानी का फ्लो रूक रहा था. इसके बाद टैंकर के ड्राइवर ने अंदर झांककर देखा तो हैरान रह गया. अंदर महिला की लाश पड़ी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pune crime news
Courtesy: Social Media

Pune Crime News: पुणे शहर के फुरसुंगी इलाके में पानी के टैंकर में महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया है. महिला की लाश की जानकारी उस वक्त मिली, जब इलाके के लोग टैंकर से पानी ले रहे थे. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. फिलहाल, हडपसर पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. महिला दो बच्चों की मां बताई जा रही है.

मृत महिला की पहचान 25 साल की कौशल्या मुकेश चौहान के रूप में हुई है. महिला अपने पति के साथ हांडेवाडी इलाके में रहती थी. महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, फुरसुंगी इलाके में पावर हाउस के पास रोजाना टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी. गुरुवार को भी पानी का टैंकर इलाके में पहुंचा. कुछ देर तक लोगों को पानी मिला, लेकिन अचानक टैंकर से पानी की सप्लाई बंद हो गई. लोगों ने देखा कि टैंकर के नल से साड़ी का एक टुकड़ा बाहर आ रहा है, जो थोड़ी देर बाद अटक गया और पानी का फ्लो रूक गया.

टैंकर के ड्राइवर ने देखा, तो अंदर पड़ी थी महिला की लाश

पानी का फ्लो रूकने के बाद लोगों ने ड्राइवर से शिकायत की और नल में से साड़ी निकलने की बात कही. इसके बाद टैंकर के ड्राइवर पुरुषोत्म नरेंद्र सासाणे ने अंदर देखा तो महिला की लाश पड़ी थी. महिला की लाश मिलने के संबंध में उसने हडपसर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि महिला के पति ने भी अपनी पत्नी कौशल्या की गुमशुदगी की शिकायत केंधवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. 

पुलिस के मुताबिक, मृतक कौशल्या चव्हाण, टैंकर ड्राइवर पुरुषाेत्तम ससाणे के घर के पास ही हंडेवाडी इलाके के दग्धा चाल में पति औऱ दो बच्चों के साथ रहती थी. सासाणे के मुताबिक, बुधवार को पूरे दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की. शाम करीब 8 बजे घर लौटा और टैंकर खड़ा कर दिया. 

उसने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार सुबह टैंकर को निकाला और रामटेकड़ी में पानी भी भरा. फिर टैंकर लेकर फुरसुंगी में पावर हाउस के पास एक घर में पानी सप्लाई करने पहुंचा. यहां टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू की, लेकिन थोड़ी देर बाद पानी का फ्लो रूक गया. जब पानी का वॉल्व चेक किया और पाइप हटाया तो देखा कि टैंकर से साड़ी निकली हुई है. जब टैंकर का ढक्कन खोला तो देखा कि अंदर महिला की लाश पड़ी है.

उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. हडपसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संथेश मंधारे ने कहा कि फिलहाल ये बता पाना संभव नहीं है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या. जांच जारी है.