नीट परीक्षा 2024 मामले की जांच जारी है. बिहार में आर्थिक अपराध इकाई भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है. परीक्षा में धांधली और पेपर लीक जैसे मामले में बिहार पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों से पूछताछ जारी है. इन आरोपियों के कबूलनामे के अनुसार प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह ने 32 लाख रूपये की वसूली की थी. चार नीट उम्मीदवारों ने स्वीकार किया है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा का क्वेश्चन पेपर परीक्षा से एक दिन पहले शाम को लीक हो गया था. ये वहीं क्वेश्चन पेपर थे जो परीक्षा में दिए गए थे.
जिन संदिग्ध परीक्षार्थियों के नाम ईओयू को दिए गए है. उनसे पूछताछ जारी है. इस दौरान एनटीए द्वारा जारी आंसर शीट और स्कोर कार्ड के नंबर में इन सभी संदिग्ध छात्रों के नंबरों में बड़ा अंतर देखा गया है.परीक्षा से पहले सारे सवालों के जबावों को रटने के बाद भी इन छात्रों ने अच्छे अंक नहीं लाए.
बता दें कि इस पूरे प्रक्ररण में बिहार के दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर सिंकदर प्रसाद यादवेंदु को इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया गया है. यादवेंदु ने अपने भतीजे अनुराग को प्रश्नपत्र मुहैया कराया था.
ऐसे में अगर आप अनुराग के स्कोरकार्ड पर नजर डालेंगे तो पता चलता है कि उसने 720 में 185 अंक हासिल किए हैं. उसका कुल पर्सेंटाइल स्कोर 54.84% है. हालांकि अलग-अलग विषयों में उसके स्कोर आपको हैरान कर देगा.
वहीं अनुराग ने भौतिक विज्ञान में 85.82 प्रतिशत और जीव विज्ञान में 51.04 % अंक प्राप्त किए, जबकि रसायन विज्ञान में उनके 5.04 प्रतिशत ही है.
एक अन्य अभ्यार्थी आयुष राज ने 720 में 300 अंक प्राप्त किए. उनका कुल पर्सेंटाइल 73.36 है. आयुष को जीव विज्ञान में 87.80% अंक मिले, जबकि भौतिक और रसायन विज्ञान में उसे 15.52 और 15.36 प्रतिशत अंक मिले हैं.
वहीं अभिषेक कुमार के पूरे विषयवार स्कोर को देखा जाए तो पता चलता है कि उन्हें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में क्रमश 96.40, 95.99 पर्सेंटाइल मिला है. उनका कुल पर्सेंटाइल 95.56 है. जबकि शिवनंदन को भौतिक में 89.75% रसायन विज्ञान में 86.02% और जीव विज्ञान में 90.27 पर्सेंटाइल मिले हैं. उसका कुल पर्सेंटाइल 89.89 है.
हालांकि दो अन्य छात्रों ने सभी विषयों में अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसा उनके मिले स्कोरकार्ड से पता चलता है.