menu-icon
India Daily
share--v1

Delhi Air Pollution: प्रदूषण ने मचा रखा है कोहराम, जानें दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों के मौसम का हाल

Delhi-NCR AQI: दिल्ली वासियों के लिए प्रदूषण फिर से एक बार चुनौती बनने जा रही है. अब दिल्ली में प्रदूषण का असर भी दिखने लगा है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Delhi Air Pollution: प्रदूषण ने मचा रखा है कोहराम, जानें दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों के मौसम का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों के लिए प्रदूषण फिर से एक बार चुनौती बनने जा रही है. अब दिल्ली में प्रदूषण का असर भी दिखने लगा है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बीते कल यानी सोमवार 30 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे 324 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 750 के पार

हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट की वजह से वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के स्तर में पहुंच गई है. एकाएक हवा का रूख बदलने के बाद भी दिल्ली एनसीआर के तापमान में कोई खास कमी नहीं आई है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई 750 के पार है. इसे खतरनाक श्रेणी में माना गया है. दरअसल हवाओं की धीमी रफ्तार और हवा में अधिक नमी की वजह से इस समय प्रदूषण बढ़ रहा है.

5 नवंबर के बाद तापमान में देखी जा सकती है गिरावट

दिल्ली को लेकर मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मामूली उतार चढ़ाव के साथ तापमान ऐसा ही बने रहने के आसार है. आज मंगलवार के दिन अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गयी है. यह ग्राफ सामान्य से दो डिगी ऊपर है.

वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और सुबह शाम की ठंड रहने के साथ-साथ हल्की-हल्की धुंध भी पड़ेगी. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि हवा में नमी का स्तर 94 प्रतिशत तक हो सकता है. वहीं 5 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. जिसके बाद रातें ठंडी होंगी और दिन में भी सर्द हवाएं ठंडी का एहसास कराएंगी.

यह भी पढ़ें: CM योगी कंगना रनौत के साथ देखेंगे फिल्म 'तेजस', स्क्रीनिंग के दौरान पूरा कैबिनेट रहेगा मौजूद