menu-icon
India Daily

चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बन कर तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बना यह पुल जहां एक तरफ भारतीय इंजीनियर्स के कौशल और तकनीक का बेजोड़ नमूना है. वहीं खूबसूरती के मामले में भी यह बेमिसाल है. आर्च यानी मेहराब तकनीक पर तैयार यह पुल चिनाब नदी की सतह से 359 मीटर ऊंचाई पर बनाया गया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
PM Modi Inagurate Chenab Rail Bridge
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर निर्मित दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल आर्च ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को इस ऐतिहासिक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह ब्रिज जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली 272 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का हिस्सा है, जो हर मौसम में संचालित होगी. 

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह रेल सेवा कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. 

चिनाब नदी पर बना ब्रिज एक चमत्कार

दरअसल, जम्मू के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना है. इसकी ऊंचाई पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर अधिक है. भारतीय रेलवे को इस ब्रिज के निर्माण में 20 साल से अधिक का समय लगा. यह ब्रिज न केवल कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. 

इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन पर्यावरणीय चिंताओं पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा, “यह एक स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि कश्मीर पर्यावरण के लिहाज़ से बहुत कमज़ोर है. ऐसे में सजगता से काम करना होगा. उन्हें पिछले महीने आना था लेकिन तब वह नहीं आ पाए.”

उन्होंने ट्रेन यात्रा की असुविधाओं पर भी प्रकाश डाला. “जो ट्रेन शुरू की जा रही है उसका सफ़र यहां के यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है क्योंकि उन्हें कटरा में उतारा जाएगा और फिर सुरक्षा जांच के बाद और करीब दो-तीन घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा. इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.”

कश्मीर के लिए नई उम्मीद

बता दें कि, यह ब्रिज कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यह न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा.