menu-icon
India Daily

Ujjwala Yojana: नवरात्रि पर पीएम मोदी का माता-बहनों का बड़ा तोहफा, निःशुल्क मिलेंगे 25 लाख नए उज्जवला कनेक्शन

Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली माताओं-बहनों को बधाई दी और इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया. प्रधानमंत्री के इस संदेश पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी और उज्ज्वला योजना के विस्तार की घोषणा को महिला शक्ति के सम्मान से जोड़ा.

auth-image
Edited By: Km Jaya
PM Narendra Modi and Hardeep Singh Puri
Courtesy: @ Narendra Modi and @Hardeep Singh Puri x account

Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली माताओं-बहनों को बधाई दी और इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया. प्रधानमंत्री के इस संदेश पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी प्रतिक्रिया दी और उज्ज्वला योजना के विस्तार की घोषणा को महिला शक्ति के सम्मान से जोड़ा.

पुरी ने कहा कि नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ ही 25 लाख नए मुफ्त उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक नए कनेक्शन पर सरकार 2,050 रुपये का खर्च करेगी. इस राशि से लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य उपकरण भी दिए जाएंगे.

मोदी सरकार का तोहफा

उन्होंने कहा कि नवरात्रि में जब देशभर में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है, तो उसी तरह मोदी सरकार महिलाओं को देवी के समान सम्मान देती है. उज्ज्वला योजना इसी भावना का प्रतीक है, जो केवल रसोई तक सीमित नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज के भविष्य को उज्ज्वल बना रही है.

महिलाओं की सेहत और जीवन स्तर में सुधार 

हरदीप सिंह पुरी ने उज्ज्वला योजना को भारत की सबसे प्रभावशाली सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक बताया. उन्होंने कहा कि इस योजना ने न केवल रसोई को धुएं से मुक्त किया है, बल्कि महिलाओं की सेहत और जीवन स्तर में बड़ा सुधार लाया है. रसोई गैस के उपयोग से अब आंखों में जलन और सांसों में धुएं की परेशानी नहीं है, बल्कि परिवारों में खुशियों और सेहत की नई रोशनी आई है.

प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्त आभार 

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार की 300 रुपये की सब्सिडी से उज्ज्वला परिवारों को गैस सिलेंडर मात्र 553 रुपये में मिलता है. यह कीमत दुनियाभर के एलपीजी उत्पादक देशों की तुलना में भी काफी कम है. पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना नारी सम्मान और सशक्तिकरण की जीवंत मिसाल है. यह सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति की मशाल है, जिसकी लौ देश के सुदूर इलाकों तक पहुंची है. उन्होंने माताओं और बहनों को इस बड़े उपहार के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम नारी शक्ति को और मजबूत करेगा.