PM Modi Arunachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया और वहां 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इनमें शि-योमी जिले की दो बड़ी पनबिजली परियोजनाएं और तवांग में एक आधुनिक सम्मेलन केंद्र शामिल है. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश अब देश का पावर सेंटर बनने जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार विकास का दोहरा लाभ दे रही है. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारें इस क्षेत्र को पिछड़ा घोषित कर छोड़ देती थीं, जिससे पलायन बढ़ा लेकिन हमारी सरकार ने इन्हें ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट बनाकर विकास को प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि बॉर्डर के जिन गांवों को कांग्रेस लास्ट विलेज कहती थी, उन्हें हमने फर्स्ट विलेज बनाया और वहां विकास की नई रफ्तार शुरू हुई.
PM Modi in Arunachal hails next-gen GST reforms as "double bonanza" for people, slams Congress
Read @ANI Story | https://t.co/NScm5pcif8#PMModi #GSTReforms #ArunachalPradesh pic.twitter.com/zdkXeYZSCN— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2025Also Read
- Dal Lake Missile: श्रीनगर में टला बड़ा हादसा, डल झील से निकली पाकिस्तानी मिसाइल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागी गई थी
- Air India crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, केंद्र और DGCA से मांगा जवाब
- Rajnath Singh Morocco Visit: 'ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा तीसरा चरण...,' मोरक्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये मिले हैं, जो कांग्रेस शासनकाल से 16 गुना ज्यादा हैं. मोदी ने कहा कि दिल्ली बैठकर नॉर्थ ईस्ट का विकास संभव नहीं था, इसलिए मंत्रियों और अधिकारियों को कई बार यहां भेजा गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हमारे लिए अष्टलक्ष्मी हैं. तवांग मठ से नामसाई पैगोडा तक अरुणाचल प्रदेश शांति और सद्भाव की भूमि है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले बॉर्डर से शहरों की ओर पलायन होता था लेकिन अब बॉर्डर के गांव टूरिजम के नए केंद्र बन रहे हैं. पिछले दशक में यहां पर्यटकों की संख्या दोगुनी हुई है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल का सामर्थ्य केवल संस्कृति से जुड़े पर्यटन तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां सम्मेलन पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. तवांग में बनने जा रहा आधुनिक कन्वेंशन सेंटर अरुणाचल के पर्यटन को नया आयाम देगा और वाइब्रेंट विलेज अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो महंगाई और घोटालों से जनता त्रस्त थी और टैक्स का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा था. उस समय दो लाख की आय पर भी इनकम टैक्स देना पड़ता था और बच्चों की टॉफी पर भी 20 प्रतिशत टैक्स लगता था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 12 लाख तक की आय पर टैक्स जीरो कर दिया और जीएसटी को सिर्फ दो स्लैब तक सीमित कर दिया. बहुत सी चीजें टैक्स फ्री हो गईं. अब आम लोग आसानी से घर बना सकते हैं, मोटरबाइक खरीद सकते हैं और घूमने-फिरने जा सकते हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी अपनाएं. खरीदें वही जो देश में बना हो और बेचें वही जो देश में बना हो. उन्होंने कहा कि यह जीएसटी बचत उत्सव हर घर के लिए यादगार बनने वाला है.