Sanjay Singh press conference: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रूस से सस्ते कच्चे तेल की खरीद के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश के हितों को दरकिनार कर अपने करीबी दोस्तों के फायदे को प्राथमिकता दी है. संजय सिंह ने मांग की है कि पीएम सामने आएं और बताएं कि रूस से सस्ता तेल खरीदने से देश को कितना फायदा हुआ और आम जनता को इसका कितना लाभ मिला.
संजय सिंह ने सोमवार को ‘आप’ मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा, “रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद विश्व के कई देशों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया, लेकिन भारत ने सस्ते दामों पर रूस से कच्चा तेल खरीदने का फैसला किया. रूस से सस्ता तेल मिलने के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल 95 से 104 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अगर तेल सस्ता खरीदा जा रहा है, तो जनता को भी सस्ता ईंधन मिलना चाहिए. सस्ता डीजल किसानों को और सस्ता पेट्रोल आम लोगों को लाभ पहुंचा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”
अंबानी की कंपनी को बंपर मुनाफा
संजय सिंह ने तथ्यों के साथ दावा किया कि रिलायंस ग्रुप ने रूस से पिछले छह महीनों में 77 मिलियन बैरल कच्चा तेल खरीदा और इसे विदेशों में बेचकर 50 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. उन्होंने सवाल उठाया, “जब रूस से सस्ता तेल खरीदा गया, तो यह मुनाफा भारत की जनता को क्यों नहीं मिला? रिलायंस ने जामनगर रिफाइनरी में तेल को प्रोसेस किया और इसे विदेशों में बेच दिया. यह पैसा देश के लोगों को सस्ते ईंधन के रूप में मिलना चाहिए था.”
अमेरिका का टैरिफ और पीएम की चुप्पी
संजय सिंह ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ थोप दिया है. हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी को सामने आकर देश के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. लेकिन पीएम घुमा-फिराकर बात करते हैं और यह जताने की कोशिश करते हैं कि वे देश के हितों की रक्षा कर रहे हैं.”
पीएम पर दोस्तों को फायदा पहुंचाने का आरोप
संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी जी पूरा देश अपने दोस्त अडानी और अंबानी को नीलाम कर देना चाहते हैं. जब अडानी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा चलता है, तो पीएम उनके पक्ष में खड़े हो जाते हैं. रूस से सस्ता तेल खरीदने की बचत का आंकड़ा देश के सामने रखा जाना चाहिए. पीएम को जवाब देना चाहिए कि कितने हजार करोड़ रुपये की बचत हुई और इसका कितना फायदा आम जनता को मिला.”
जनता के हितों की अनदेखी
संजय सिंह ने जोर देकर कहा कि पिछले छह महीनों में भारत ने रूस से 231 मिलियन बैरल कच्चा तेल खरीदा, जिसमें से रिलायंस ने अकेले 77 मिलियन बैरल खरीदे. इस तेल को सस्ते दामों पर खरीदकर विदेशों में महंगे दामों पर बेचा गया, जिससे रिलायंस को भारी मुनाफा हुआ. उन्होंने सवाल किया, “यह मुनाफा भारत के करोड़ों लोगों को क्यों नहीं मिला? पीएम अपने दोस्तों को बचाने के लिए देश के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं.”