India UK Trade Deal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का स्वागत किया. पीएम स्टारमर का पदभार ग्रहण करने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी और स्टारमर दोनों ने अपने राष्ट्रीय ध्वजों के साथ एक प्रतीकात्मक पृष्ठभूमि में फोटो खिंचवाने से पहले ऐतिहासिक राजभवन परिसर का संक्षिप्त भ्रमण किया. इसके बाद पीएम मोदी और उनके ब्रिटिश स्टारमर ने द्विपक्षीय वार्ता शुरू की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने स्टरामर के नेतृत्व की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्टारमर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्ते और भी ज्यादा अच्छे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसी साल जुलाई में मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर सहमति जताई. इस योजना से भारत के बाजारों में आने वाले कई ब्रिटिश सामानों पर शुल्क कम होने का भी अनुमान है. इसके अलावा निवेश, रक्षा सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, डिजिटल नवाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और जलवायु परिवर्तन पर भी बात की गई. इस समय अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार तनाव के बीच ब्रिटेन और भारत के व्यापारिक रिश्ते और भी मजबूत हो सकते हैं.
#WATCH | Maharashtra: PM Narendra Modi welcomes UK PM Keir Starmer to Raj Bhavan in Mumbai, as the two leaders meet here.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/6ujFzl7pNk
#WATCH | PM Narendra Modi and UK PM Keir Starmer hold a meeting in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/RP5VCXKUMw
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद स्टार्मर दोपहर 1:40 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत-ब्रिटेन सीईओ फोरम में भाग लेने वाले है. यह फोरम उभरते व्यापार ढांचे के तहत सहयोग के अवसरों और भविष्य के निवेशों पर विचार-विमर्श करने के लिए शीर्ष व्यावसायिक अधिकारियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा. इसके बाद ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के छठे संस्करण को पीएम मोदी और स्टारमर संयुक्त रूप से संबोधित कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में AI समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.