menu-icon
India Daily

Priyanka Chopra Mehendi Design: करवा चौथ से पहले प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग दिखाया देसी अंदाज, मेहंदी से देवनागरी में लिखा पति का नाम

Priyanka Chopra Mehendi Design: करवा चौथ से पहले प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती मैरी का खूबसूरत मां-बेटी मोमेंट इंटरनेट पर छा गया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी और मालती की मैचिंग मेहंदी की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने अपने पति निक जोनास का नाम भी देवनागरी लिपि में लिखा हुआ दिखाया है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Priyanka Chopra Mehendi Design
Courtesy: Instagram (priyankachopra)

Priyanka Chopra Mehendi Design: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास इस बार करवा चौथ की तैयारियों में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार का त्योहार उनके लिए और भी खास रहा, क्योंकि उनकी बेटी मालती मैरी ने भी पहली बार इस उत्सव का हिस्सा बनकर सबका दिल जीत लिया है. प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक मनमोहक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके और मालती के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में प्रियंका की मेहंदी में उनके पति निक जोनास का नाम देवनागरी लिपि में लिखा गया है. वहीं, छोटी मालती के नन्हे हाथों पर सजी मेहंदी ने इस जश्न को और भी खास बना दिया.

तस्वीर सामने आने के बाद फैंस प्रियंका और मालती की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहती हैं, यह देखकर गर्व होता है.' दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'मां-बेटी की जोड़ी बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रही है.' फैंस को सबसे ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि प्रियंका, भले ही विदेश में रहती हों, लेकिन वो भारतीय संस्कृति और परंपराओं को पूरे दिल से निभाती हैं.

करवा चौथ का महत्व और परंपरा

करवा चौथ उत्तर भारत का एक पॉपुलर त्योहार है, जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक जल और अन्न का त्याग किया जाता है. संध्या के समय महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी लगाती हैं और चांद के दर्शन के बाद पति से आशीर्वाद लेती हैं.

Priyanka Chopra Mehendi Design
Priyanka Chopra Mehendi Design Instagram (priyankachopra)
Priyanka Chopra Mehendi Design
Priyanka Chopra Mehendi Design Instagram

इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. मेहंदी, पारंपरिक पोशाक और रस्मों से भरा यह उत्सव प्रेम, समर्पण और पारिवारिक बंधन का प्रतीक माना जाता है.

प्रियंका और निक का रिश्ता

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की मुलाकात 2017 में सोशल मीडिया पर हुई थी. उसी साल दोनों ने साथ में मेट गाला में रेड कार्पेट पर कदम रखा था. कुछ ही महीनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और निक ने जुलाई 2018 में ग्रीस में प्रियंका को प्रपोज किया था. दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शाही शादी की. जनवरी 2022 में, इस जोड़ी ने सरोगेसी के माध्यम से अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया, जो अब उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा बन चुकी हैं.