Lava Shark 2 India Launch: Lava Shark 2 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. यह Lava Shark 5G का सक्सेसर होगा. कंपनी ने हैंडसेट के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है. इसमें 6 इंच से बड़ा पैनल होने की उम्मीद है. यह हाई रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है. इससे पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन और कैमरा सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी.
Lava Shark 2 को लेकर एक्स पर पोस्ट किया गया था जिसके अनुसार, इसमें 6. 75 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा. यह पैनल HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक होगा. टीजर इमेज में फ्रंट सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट भी मौजूद होगा.
A display that kills the dull.
And brings every color to life.#Shark2 #LavaMobiles #ComingSoon pic.twitter.com/WUTgYrf8eF— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 8, 2025Also Read
उम्मीद की जा रही है कि इसके फीचर्स काफी हद तक Lava Shark 5G जैसे ही होंगे. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6. 75 इंच की एचडी+ (720x1600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है. यह पैनल केवल 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. माना जा रहा है कि यह फोन सेगमेंट में एक अपग्रेड होगा.
Lava Shark 2 का बैक डिजाइन कुछ अलग हो सकता है. टीजर इमेज में रियर पैनल के लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ एक स्क्वायर कैमरा दिया गया होगा. नीचे की तरफ लावा की ब्रांडिंग होगी. इसमें 50 मेगापिक्सल का AI-एन्हांस्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की पुष्टि की गई है.
लावा शार्क 2 के लेफ्ट साइड सिम ट्रे के लिए एक स्लॉट दिया गया होगा. वहीं, इसमें पावर और वॉल्यूम बटन भी होंगे, जो राइट साइड दिए गए होंगे. इसमें स्पीकर ग्रिल, 3. 5 मिमी हेडफोन जैक और नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की भी पुष्टि की गई है.