menu-icon
India Daily

'जहरीली' कफ सिरप को लेकर CM धामी का बड़ा एक्शन, जांच के लिए भेजे 170 सैंपल, कई दुकानें सील

उत्तराखंड सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'जानलेवा' खांसी सिरप के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है. अब तक 170 सिरप सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और देहरादून की सात दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. यह राज्य का सबसे बड़ा औषधि सुरक्षा अभियान है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cough Syrup Coldrif
Courtesy: Pinterest

Cough Syrup Coldrif: उत्तराखंड सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर असुरक्षित और 'जानलेवा' खांसी की सिरप के खिलाफ एक बड़ा राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत अब तक 170 सिरप सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, और देहरादून में सात मेडिकल दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान राज्य में अब तक का सबसे बड़ा औषधि सुरक्षा अभियान है. 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी की निगरानी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीमें पूरे राज्य में अचानक निरीक्षण कर रही हैं. देहरादून में चकराता रोड, किशननगर चौक और प्रेम नगर जैसे प्रमुख इलाकों में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई, जहां कुछ बाल चिकित्सा खांसी सिरप की बिक्री को तुरंत रोक दिया गया और मेडिकल दुकानों को सील कर दिया गया.

148 सिरप सैंपल को प्रयोगशाला भेजे 

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान 11 सिरप के सैंपल एकत्र किए गए, लेकिन कुछ प्रमुख ब्रांड जैसे Coldrif, Respifresh-TR और Relife दुकानों से गायब थे. इसके अलावा, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, और अल्मोड़ा जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह के अभियान चलाए गए, जहां 148 सिरप सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए.

FDA की टीमें जांच में जुटी 

स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट के बाद, असुरक्षित सिरप बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि FDA की टीमें लगातार काम कर रही हैं और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी खतरनाक सिरप बाजार से हटा नहीं लिए जाते.

दोषियों के सख्त कार्रवाई

अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध खांसी सिरप की बिक्री या भंडारण की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.