Porsche Car Accident: मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जोगेश्वरी के पास देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है. एक तेज रफ्तार पोर्श कार, जो कथित तौर पर एक बीएमडब्ल्यू के साथ रेस कर रही थी, अचानक कंट्रोल खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई. इस भयानक हादसे में दो लोग घायल हो गए है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त पोर्श कार सड़क पर पलटी हुई दिखाई दे रही है.
वायरल वीडियो में सफेद रंग की पोर्श कार (नंबर DN 09Q 1777) को मोगरा मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के बीचोंबीच पड़े देखा जा सकता है. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, कार में दो लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एयरबैग खुल गए और कार का बोनट उखड़ गया.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है. पुलिस के मुताबिक, 'तेज रफ्तार पोर्श कार मुंबई के मोगरा मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान कार का पहिया सड़क पर बने गड्ढे से टकरा गया, जिससे चालक का कंट्रोल पूरी तरह बिगड़ गया और कार डिवाइडर से जा टकराई. ' पुलिस ने बताया कि चालक के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे की हालत में था या नहीं. वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से कार को हटवाकर ट्रैफिक बहाल करा दिया है. फिलहाल रेसिंग और लापरवाह ड्राइविंग के एंगल से मामले की जांच चल रही है.
#WATCH मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कल देर रात एक दुर्घटना घटी, जब एक पोर्श कार बीएमडब्ल्यू कार से रेस करते समय कथित तौर पर डिवाइडर से टकरा गई। pic.twitter.com/IllFRajWWl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025Also Read
- वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! जानें क्या है पूरा मामला
- Bigg Boss 19: कौन है बिग बॉस 19 की वो कंटेस्टेंट जिसने पाकिस्तानी फिल्मों में निभाया था कुबरा खान की मां का किरदार?
- Amir Khan Muttaqi India Visit: भारत पहुंचे तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी, जयशंकर से करेंगे मुलाकात
मुंबई में यह घटना पिछले दो दिनों में हुई दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. इससे पहले शहर में एक अर्टिगा कार अरब सागर में गिर गई थी, जब चालक ने कोस्टल रोड की रेलिंग तोड़ दी थी. उस हादसे में 29 साल के चालक फ्राशोगर दरयुश बट्टीवाला को महाराष्ट्र सुरक्षा बल (MSF) के जवानों ने रस्सी की मदद से बचाया था. पुलिस जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम (MVA) के तहत मामला दर्ज किया गया.
ट्रैफिक विभाग ने इस पर सख्ती बरतने की बात कही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम शहर में रात्रिकालीन ड्राइविंग पर नज़र रख रहे हैं. ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करते हैं.'