उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है. सीएम धामी ने उन्हें सुरंग में चल रहे बचाव कार्यों में पिछले 24 घंटों में हुई पॉजिटीव प्रगति के बारे में जानकारी दी है.
बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरकाशी सुरंग में चल रहे बचाव कर्य के बारे में बात की है. सीएम धामी ने पीएम मोदी से पिछले 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति के बारे में भी बताया है.
उन्होंने कहा कि फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश जारी है. मंगलवार शाम को रात के भोजन में श्रमिकों को पुलाव और मटर पनीर उपलब्ध कराया गया है. बुधवार की सुबह एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए एक सही स्थान की पहचान की गई है. सीमा सड़क संगठन (Border Road Organisation) ने सुरंग के पास सड़कें बनाई, जिससे एक फंसी हुई एक मशीन को निकाला गया था.
बता दें कि उत्तरकाशी में फंसे हुए श्रमिकों को आज 11 दिन हो गए है. बचावकर्मी लगातार उनको निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. मंगलवार को सुरंग में पाइप के द्वारा एक कैमरा भी भेजा गया जिससे वहां फंसे श्रमिकों की हालत का पता चला है. दो दिन पहले एक 6 इंच के पाइप को सुरंग में सैट किया गया था. जिससे फंसे मजदूरों को खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है, इससे श्रमिकों को ताजा पका हुआ खाना पहुंचाने में सहुलियत हुई है. इसी पाइप के जरिए अब श्रमिकों तक मोबाइल चार्जर और वाईफाई की सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगले 40 घंटों में अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बचाव कार्य जो पिछले 9 दिनों में सफल नहीं हो सका, उसमें सोमवार रात से कुछ सकारात्मक प्रगति शुरू हुई हैं.