menu-icon
India Daily

Parliament Special Session: 'रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब बच्चा संसद पहुंचा', पुरानी संसद से पीएम मोदी ने लोकतंत्र की ताकत का किया जिक्र

Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई. संसद के विशेष सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब बच्चा संसद पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Parliament Special Session: 'रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब बच्चा संसद पहुंचा', पुरानी संसद से पीएम मोदी ने लोकतंत्र की ताकत का किया जिक्र

Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई. संसद के विशेष सत्र के पहले दिन पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवसर नए सदन में जाने से पहले प्रेरक पलों को याद करने का है. पीएम ने कहा कि इतिहास की कई अहम पल को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है. उन्होंने कहा कि हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं.

रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला बच्चा संसद पहुंचा

पीएम मोदी ने लोकतंत्र की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि ये देश के लोकतंत्र की ताकत है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला बच्चा संसद पहुंच गया. पीएम मोदी ने संसद में अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि  मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना, जब पहली बार सांसद के रूप में इस भवन में प्रवेश किया. इस संसद भवन के दरवाजे पर अपना शीश झुकाकर इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धा भाव से कदम रखा था. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब बच्चा संसद पहुंच गया. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश इतना आशीर्वाद देगा, इतना प्यार देगा, ये कभी सोचा नहीं था.

पीएम ने पुरानी संसद भवन का सकिया जिक्र

पीएम मोदी से अपने संबोधन के दौरान पुरानी संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आजादी से पहले यह सदन काउंसिल का स्थान था और आजादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली. पीएम ने कहा कि इस पुरानी संसद के निर्माण का फैसला विदेशी शासकों का था. लेकिन हम गर्व से कह सकते हैं कि इस भवन के निर्माण में हमारे देशवासियों का पसीना और परिश्रम लगा था और पैसे भी हमारे देश के लगे थे.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: 'रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा', संसद के विशेष सत्र से पहल पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा, 75 साल की यात्रा ने तमाम लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का देश ने सृजन किया है. सदन में सक्रियता से योगदान भी दिया है और साक्षी भाव से देखा भी है. हम नए भवन में भले ही जाएंगे, लेकिन पुराना भवन भी आगे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. ये भारत के लोकतंत्र  की स्वर्णिम यात्रा का अहम अध्याय है.

ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का होगा

संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि चांद पर हमारा तिरंगा फहरा रहा है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है. जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का डूसू चुनाव में पूरा दम: 26 प्रचारकों की सूची जारी, पूर्व विधायक और वकीलों को भी उतारा मैदान में