menu-icon
India Daily

कांग्रेस का डूसू चुनाव में पूरा दम: 26 प्रचारकों की सूची जारी, पूर्व विधायक और वकीलों को भी उतारा मैदान में

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने के लिए, कांग्रेस ने एक टीम बनाई है. इस टीम में 26 स्टार प्रचारक हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि एनएसयूआई के उम्मीदवार छात्र हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने छात्रों से एनएसयूआई को वोट देने की अपील की है।

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
कांग्रेस का डूसू चुनाव में पूरा दम: 26 प्रचारकों की सूची जारी, पूर्व विधायक और वकीलों को भी उतारा मैदान में

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने डूसू चुनाव में एनएसयूआई को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है. इसके लिए उसने 26 प्रचारकों की एक सूची जारी की है. एनएसयूआई उम्मीदवारों के समर्थन में इस टीम में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी, पूर्व विधायक और वकील शामिल हैं.

कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे एनएसयूआई उम्मीदवारों के लिए घर-घर जाकर प्रचार करें. उन्होंने सभी जिलों व ब्लाकों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर बैठकें आयोजित करने का सिलसिला भी तेज करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak: ऋषि सुनक की पत्नी के इस सूट की कीमत जान दंग रह जाएंगे आप, इतना सस्ता की आप आज ही खरीद लेंगी

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं:

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार
कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अल्का लाम्बा
पूर्व विधायक नसीब सिंह
भीष्म शर्मा
पूर्व डूसू अध्यक्ष रागिणी नायक
अमृता धवन
मुदित अग्रवाल
नीतू वर्मा
रोहित चौधरी
महमूद जिया
हर्ष चौधरी
डॉ. नरेश कुमार
तरुण कुमार
अशोक बसौया
राजीव शर्मा
संजय चौधरी
राजेश पांडे
सतपाल सिंह
अली मेंहदी
तरुण त्यागी
वरुण खारी
अक्षय लाकड़ा
मोहित गरीड़
अक्षय कुमार
राहुल डाका
द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा एडवोकेट