menu-icon
India Daily

Parliament Special Session: 'रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा', संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. इस विशेष सत्र के दौरान संसद में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई विधेयक को पारित किया जाएगा.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
Parliament Special Session: 'रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा', संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. इस विशेष सत्र के दौरान संसद में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई विधेयक को पारित किया जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी भी संसद भवन पहुंचे और सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत के क्रम में पीएम ने चंद्रयान-3 और जी 20 की सफलता का जिक्र किया.

पीएम ने इशारों में विपक्ष पर बोला हमला

पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि यह सत्र छोटा जरूर है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों का यह सत्र है. पीएम ने आगे कहा 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से आरंभ हो रही है. जिस मुकाम पर 75 साल की यात्रा थी वह प्रेरक पल है. अब नए स्थान पर उस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए 2047 तक देश को विकसित बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि अब जो भी फैसले होने हैं वह सभी नए संसद भवन में होने हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का डूसू चुनाव में पूरा दम: 26 प्रचारकों की सूची जारी, पूर्व विधायक और वकीलों को भी उतारा मैदान में

‘रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है’

पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि संसद का यह सत्र छोटा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले. रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए. कुछ समय ऐसे होते हैं. पीएम ने आगे कहा कि बुराइयों को छोड़कर और नए सदन में प्रवेश करने की उमंग और अच्छाइयों के साथ आगे बढ़ना है.