menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने शेख हसीना से की बात, बांग्लादेश चुनाव में जीत की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार 'ऐतिहासिक' जीत हासिल करने के लिए सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेख हसीना से की बात
  • चुनावी जीत की बधाई दी

Sheikh Hasina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार 'ऐतिहासिक' जीत हासिल करने के लिए सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी. एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और उन्हें संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.

सफल  चुनाव के लिए बधाई दी

पीएम मोदी ने बांग्लादेश के लोगों को सफल चुनाव के लिए बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. शेख हसीना की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी तय है क्योंकि उनकी पार्टी अवामी लीग को 12वें बांग्लादेश आम चुनाव के परिणामों में विजेता घोषित किया गया था, जिसका मुख्य विपक्ष और उसके सहयोगियों ने बहिष्कार किया था.

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शेख हसीना ने भारत को सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. 

शेख हसीना की पार्टी ने 223 सीटें जीतीं

बांग्लादेश चुनाव आयोग के मुताबिक, आम चुनाव में हसीना की अवामी लीग ने 300 सदस्यीय संसद में 223 सीटें जीतीं.  एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव नहीं हुआ. उस सीट पर बाद में उपचुनाव होगा.   पड़ोसी देश में हाल के आम चुनावों में मात्र 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2018 के चुनावों की तुलना में लगभग आधा और 1991 के बाद से सबसे कम है.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने किया बहिष्कार

बीमार पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जिया, जो इस समय भ्रष्टाचार के आरोप में घर में नजरबंद हैं, के नेतृत्व में मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया और इसे 'दिखावा' करार दिया.  इससे पहले दिन में ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय कुमार ने शेख हसीना से मुलाकात की और उन्हें अपने देश की ओर से शुभकामनाएं दीं.

रूस, चीन, भूटान, फिलीपींस, सिंगापुर और श्रीलंका सहित अन्य देशों के राजदूतों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की और बांग्लादेश को अपना निरंतर समर्थन देने का वादा किया. अपनी जीत के तुरंत बाद, शेख हसीना ने राजनयिकों को धन्यवाद दिया और बांग्लादेश के विकास और समृद्धि की दिशा में अपनी नई सरकार की यात्रा में सहयोग मांगा.