menu-icon
India Daily

PM मोदी पहुंचे संगम तट, क्रूज में हुए सवार..., कुंभ मेले के बीच 5500 करोड़ परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं, वे क्रूज के जरिए अरैल से संगम तट पहुंचे हैं. भारी संख्या में साधु-संतो ने पीएम का स्वागत किया है. पीएम मोदी के साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
PM modi in Prayagraj sangam
Courtesy: x

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनेक्टिविटी बढ़ाने और गंगा में अनुपचारित कचरे को जाने से रोकने के लिए सड़क ओवरब्रिज, घाट, नदी के किनारे की सड़कें और सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. उनकी यात्रा पवित्र संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एक औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू होगी. इसके बाद वे ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे, उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का दौरा करेंगे. पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे. 

इन परियोजनाओं का उद्घाटन

कनेक्टिविटी बढ़ाने और गंगा में अनुपचारित कचरे को जाने से रोकने के लिए सड़क ओवरब्रिज, घाट, नदी के किनारे की सड़कें और सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कॉरिडोर सहित प्रमुख मंदिर कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. ये कॉरिडोर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए पवित्र स्थलों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करेंगे.

पीएम मोदी करेंगे जनसभा

महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए संचार को सुव्यवस्थित करने के लिए, पीएम कुंभ सहायक चैटबॉट लॉन्च करेंगे. इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे शहर की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा. पीएम मोदी दोपहर करीब 2 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.