menu-icon
India Daily

PM मोदी ने मुंबई में इस्कॉन मंदिर का किया उद्घाटन, राधा-कृष्ण की जयघोश से गूंज उठी मायानगरी

PM Modi inaugurates ISKCON temple in Navi Mumbai: नौ एकड़ में फैले इस परिसर में कई देवी-देवताओं का एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार तथा एक चिकित्सा केंद्र है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Modi inaugurates ISKCON temple in Navi Mumbai
Courtesy: Social Media

PM Modi inaugurates ISKCON temple in Navi Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया. यह मंदिर अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण जागृति संगठन (ISKCON) द्वारा निर्मित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. इस मंदिर के उद्घाटन से मायानगरी मुंबई में राधा-कृष्ण की जयघोष गूंज उठी और भक्तों के बीच एक नई उमंग का संचार हुआ.

यह मंदिर नौ एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक भव्य देवालय, वेद शिक्षा केंद्र, एक ऑडिटोरियम और एक हीलिंग सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. मंदिर परिसर में कई अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं, जो श्रद्धालुओं को आस्था और भक्ति की ओर प्रेरित करती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी बोले- मुझे गर्व है कि...

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, "आईएसकेОН के प्रयासों से श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर इस ज्ञान और भक्ति की भूमि पर स्थापित हुआ है. मुझे गर्व है कि इस पवित्र आयोजन में अपनी भूमिका निभाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ."

प्रधानमंत्री ने आईएसकेओएन के संतो और पुजारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "भारत एक जीवित संस्कृति है और हमारी संस्कृति का मूल तत्व हमारी आध्यात्मिकता है. हमारी धार्मिक ग्रंथों में सेवा की भावना सबसे महत्वपूर्ण है, और हमारी सरकार भी पूरे देश में इसी सेवा भावना के साथ काम कर रही है."

इस मंदिर का उद्देश्य वेदिक शिक्षाओं के माध्यम से सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इस्कॉन द्वारा यह मंदिर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए एक अहम पहल है.