Piyush Goyals : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि 2027 तक भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
उन्होंने यह बात मंगलवार को तमिल पत्रिका ‘तुगलक’ की वार्षिक बैठक में संबोधन के दौरान कही.
मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धि
गोयल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में भारत को 11वें सबसे बड़े जीडीपी से पांचवें सबसे बड़े जीडीपी वाले देश में बदल दिया.” उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, '2014 में उन्होंने कहा था कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में 30 साल लगेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे केवल 13 सालों में हासिल करने की दिशा में काम किया.”
भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान
मंत्री गोयल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को 19 देशों ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है, जिनमें आठ मुस्लिम बहुल, 10 ईसाई बहुल और एक बौद्ध बहुल देश शामिल हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ने की कोशिश करते हैं, उन्हें इससे बेहतर जवाब नहीं मिल सकता.”
सच्ची धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक
गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को सच्ची धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता का प्रतीक बताया.उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते.वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति में विश्वास रखते हैं.”
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)