menu-icon
India Daily

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए PM मोदी, अवॉर्ड राशि नमामि गंगे योजना में देने का एलान

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने यह पुरस्कार 140 करोड़ जनता को समर्पित किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए PM मोदी, अवॉर्ड राशि नमामि गंगे योजना में देने का एलान

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ शरद पवार भी शामिल हुए. महाराष्ट्र में एनसीपी में पड़ी फूट के बीच शरद पवार ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. राज्य के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मंच पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- यहां 70 दिनों तक रहता है दिन, नहीं डूबता सूरज, कुदरत का नजारा देख आप कहेंगे...वाह!

नमामि गंगे में पुरस्कार राशि देने का एलान
पीएम मोदी ने इस राष्ट्रीय सम्मान को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करते हुए पुरस्कार में मिलने वाली राशि को नामामि गंगे योजना में देने का एलान किया. इससे पहले भी भारत के कई प्रधानमंत्रियों को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है.

पीएम मोदी ने मंच पर से लोकमान्य तिलक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा हम सबके आदर्श और भारत के गौरव लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की आज पुण्यतिथि है. आज अण्णाभाऊ साठे जी की भी जन्मजयंती  है.

शरद पवार और मोदी एक साथ
एनसीपी के मुखिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दूसरे से बातचीत की. शरद पवार ने इस दौरान कहा कि शिवाजी ने अपना सामराज्य बनाया लेकिन उन्होंने किसी की जमीन नहीं छीनी थी. उन्होंने कहा कि आज सर्जिकल स्ट्राइक की बात हो रही है लेकिन महाराज शिवाजी ने लाल महल में पहली सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि पर, तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को मिला  लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार का 41वां संस्करण था. यानी यह 41वीं बार था जब यह पुरस्कार किसी को दिया गया.  पीएम मोदी से पहले मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेई, इंदिरा गांधी, शरद पवार, राहुल बजाज, साइरस पूनावाला को यह पुरस्कार मिल चुका है.

यह भी पढ़ें- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला आज, प्लेइंग 11 से इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी