menu-icon
India Daily

यहां 70 दिनों तक रहता है दिन, नहीं डूबता सूरज, कुदरत का नजारा देख आप कहेंगे...वाह!

Sommaroy Island: दुनिया में एक ऐसी भी जगह हैं जहां कई दिनों तक रात नहीं होती है. एक बार रात हो जाए तो फिर 90 दिनों तक सूरज नहीं निकलता.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
यहां 70 दिनों तक रहता है दिन, नहीं डूबता सूरज, कुदरत का नजारा देख आप कहेंगे...वाह!

नई दिल्ली.  Sommaroy Island: दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है. अपने पृथ्वी पर इतने रहस्य हैं कि हम अंदाजा ही नहीं लगा सकते. ऐसे में ब्रह्माण्ड की बात ही क्या करें. एक दिन में 24 घंटे होते हैं. 12 घंटा दिन और 12 घंटा रात. दिन में सूरज निकलता. रात होते-होते डूब जाता है. लेकिन एक ऐसी भी जगह हैं, जहां 70 दिनों तक सूरज डूबता ही नहीं. आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन कुदरत में इतने अंजान रहस्य छिपे हुए हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 1 अगस्त से बदल गए ये 6 अहम नियम, जानिए आप पर कैसा असर पड़ेगा

दिन और रात होने की वजह से दुनिया सुव्यस्थित तरीके से चलती है. लेकिन 70 दिन तक सूरज का ना डूबना अपने आप में एक रहस्य है. आइए इस रहस्य के बारे में आपको बताते हैं.

कहां नहीं ढलता 70 दिनों तक सूरज?
View towards Sommarøy, Norway
कुदरत की खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं है. दिन हो या रात अपने आप में दोनों बेहद खास होते हैं. कभी-कभी ये नजारा इतना खूबसूरत होता है कि दिन, रात लगती है और रात, दिन लगती है. जहां दिन के 24 घंटों सूरज नहीं ढलता वह जगह नॉर्वे में है. यहां एक आईलैंड पड़ता है. इस आर्कटिक सर्किल में एक ऐसी जगह हैं जिसका कुदरती नजारा बेहद खूबसूरत है. इसका नाम सोमारोय है. इस जगह को कुदरत ने बड़े प्यार से बनाया है. 

कैसा होता है दिन-रात का चक्र?
सोमारोय  में 70 दिनों तक सूरज निकला रहता है. प्रकृति का अनोखा और अद्भुत नजारा देख आप सिर्फ वाह-वाह ही कहेंगे. इतना ही नहीं यहां रात भी ऐसी होती है. 70 दिनों के बाद जब रात होत है तो 90 दिन बाद ही सूरज के दर्शन हो पाता है. इस आईलैंड में मात्र 300 लोग ही रहते हैं. दिन-रात के इस अजीब से चक्र को यहां के लोगों के लिए झेलना बेहद मुश्किल भरा काम हैं. लेकिन यहां की सुदंरता सबको मोह लेती है.
Gallery - Sommarøy Arctic Hotel Tromsø

यह भी पढ़ें- मून की आर्बिट की ओर निकला चन्द्रयान-3, चांद से 6 दिन की दूरी पर है भारत