नई दिल्ली: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश की भलाई के लिए जो कुछ भी कर रही है, उससे विपक्ष को आपत्ति है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में विपक्ष का एक वर्ग आज भी पुराने तरीकों पर ही चल रहा है. आज वह न तो खुद कुछ करते हैं और न ही किसी और को कुछ करने देते हैं.
'विपक्ष ने नए संसद का विरोध किया'
पीएम मोदी ने नए संसद भवन को लेकर कहा कि देश में आधुनिक संसद भवन बनाया गया, संसद लोकतंत्र का प्रतीक है, जिसमें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष का भी प्रतिनिधित्व है. लेकिन विपक्ष के इस वर्ग ने नए संसद भवन का विरोध किया है. कर्तव्य पथ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कर्तव्य पथ का भी पुनर्विकास किया लेकिन विपक्ष की तरफ से इसका भी विरोध किया गया.
ये भी पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल और सीएम के बीच नहीं थम रहा विवाद, मान सरकार को दी ये नसीहत
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष ने 70 वर्षों तक देश के बहादुर जवानों के लिए एक युद्ध स्मारक भी नहीं बनाया. जब हमने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया, तो उन्हें इसकी भी आलोचना करने में विपक्ष को कोई शर्म नहीं आई. पीएम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल के किसी भी बड़े नेता ने कभी इन प्रतिमाओं का दौरा नहीं किया.
अमृत भारत स्टेशन योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक अमृत स्टेशन शहर की आधुनिक आकांक्षाओं और प्राचीन विरासत का प्रतीक बन जाएगा. इस परियोजना पर करीब 25 हजार करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. इसी योजना के कहत पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है.
ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, बोले- कब्र की शांति और गुलाम की चुप्पी…