menu-icon
India Daily

'अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर से युवकों पर कार चढ़ाने को कहा', प्रवेश वर्मा ने 'AK' पर हमले को लेकर किया बड़ा दावा

Pravesh Verma on Arvind Kejriwal Attack: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया है. वहीं, बीजेपी ने इसे निराधार बताया. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जोरदार पलटवार किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Parvesh Verma said Arvind Kejriwal asked to run car over youths
Courtesy: Social Media

Pravesh Verma on Arvind Kejriwal Attack: शनिवार को आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करके आरोप लगाया कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमला करवाया. AAP ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने हमला करवाया है. वहीं, अब इस मामले को लेकर प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर जबर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ड्राइवर से युवकों पर गाड़ी चढ़ाने को कहा. जिसके बाद ड्राइवर ने युवकों को टक्कर मार दी. 

आम आदमी पार्टी ने पहले वीडियो शेयर किया और प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गुंडों ने अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर से हमला किया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक साथ कई पोस्ट करके हमलावर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि जिसने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया वह प्रवेश वर्मा का बेहद करीबी है. 

प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

प्रवेश वर्मा का दावा है कि केजरीवाल ने तीन बेरोजगार युवकों पर अपनी कार चढ़ाने के लिए अपने ड्राइवर को आदेश दिया. इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और एक नया विवाद पैदा कर दिया है.

प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में कहा कि 4 बजे के करीब, गोल मार्केट के पास स्थित लाल बहादुर सदन के पास अरविंद केजरीवाल एक दरवाजे-दरवाजे अभियान कर रहे थे. इस दौरान तीन युवक - विशाल, अभिषेक और रोहित - जिन्हें बेरोजगारी की समस्या थी, अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इन युवकों ने केजरीवाल से रोजगार के अवसरों के बारे में सवाल किया. वर्मा का कहना है कि इन युवकों को पूछताछ के दौरान पंजाब पुलिस के कुछ जवानों ने पीटा, और जब वे विरोध करने लगे, तो अरविंद केजरीवाल ने अपने ड्राइवर को आदेश दिया कि वह इन युवकों पर अपनी कार चढ़ा दे.

इस बयान के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना को राजनीतिक कारणों से अंजाम दिया गया और यह केवल इन युवकों की बेरोजगारी की आवाज को दबाने का प्रयास था. प्रवेश वर्मा के अनुसार, केजरीवाल ने न केवल इन युवकों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुँचाया, बल्कि उनकी समस्याओं को अनदेखा कर उन्हें और भी अधिक तंग किया.

दिल्ली चुनाव को लेकर गरम हुआ राजनीतिक पारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति ने चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है. आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद दिल्ली की सियासत का पारा हाई हो गया है. बीजेपी भी पलटवार करके आप पर आरोप लगा रही है.