menu-icon
India Daily

गांधी परिवार पर FIR से लेकर बंगाल में SIR तक..., संसद के शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों पर है हंगामे का आसार

संसद का शीतकालीन सत्र गांधी परिवार पर नई FIR और SIR प्रक्रिया को लेकर विवादों से घिरा रहेगा. विपक्ष ने SIR को चुनावी छेड़छाड़ बताकर विरोध तेज कर दिया है

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
गांधी परिवार पर FIR से लेकर बंगाल में SIR तक..., संसद के शीतकालीन सत्र में इन मुद्दों पर है हंगामे का आसार
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और शुरुआत से ही इसके हंगामेदार रहने के आसार बन गए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दो बड़े मुद्दों को लेकर गहरे मतभेद उभर आए हैं. पहला मुद्दा है नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ दर्ज नई FIR और दूसरा मुद्दा है, चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष सघन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया. इन दोनों विषयों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है.

दिल्ली पुलिस की अपराध नियंत्रण शाखा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नई FIR दर्ज की है. आरोप लगाया गया है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को यंग इंडियन के जरिए धोखाधड़ी से हासिल किया गया. FIR में यह भी दावा है कि कुछ अधिकारियों ने जाली बायोमेट्रिक रिकॉर्ड और नकली शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर सुविधा दी. 

कांग्रेस ने इस FIR पर क्या कहा?

कांग्रेस ने इस FIR को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और संसद में इसे बड़े मुद्दे के रूप में उठाने की तैयारी की है. दूसरी ओर SIR प्रक्रिया को लेकर विपक्ष पूरी तरह एकजुट नजर आ रहा है. TMC, DMK और समाजवादी पार्टी ने इस अभ्यास का कड़ा विरोध करने का फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को केंद्र का षड्यंत्र बताते हुए आरोप लगाया है कि इसके जरिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची में गलत तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है. 

DMK ने क्या लगाया आरोप?

DMK ने भी दावा किया है कि तमिलनाडु में चुनाव से पहले SIR के माध्यम से हेराफेरी की जा रही है. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि विशेष अभियान में कथित अनियमितताओं और बूथ स्तर अधिकारियों पर बढ़ते दबाव के कारण व्यवस्था चरमरा गई है. CPI(M) और कांग्रेस ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. विपक्ष का कहना है कि SIR प्रक्रिया BLOS पर भारी दबाव डाल रही है, जिसकी वजह से कई अधिकारियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. विपक्ष इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाने जा रहा है.

किन-किन विषयों पर है चर्चा प्रस्तावित?

सरकार ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार इस सत्र में परमाणु ऊर्जा, कॉर्पोरेट कानून, उच्च शिक्षा और प्रतिभूति बाजार से जुड़े 10 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की योजना में है. साथ ही 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर भी चर्चा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने 1937 में गीत के कुछ हिस्से हटाए थे, जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया.