menu-icon
India Daily

श्रीलंका में तांडव मचाने के बाद तमिलनाडु के करीब पहुंचा चक्रवात दित्वा, 47 उड़ानें रद्द, कई राज्यों में IMD का रेड अलर्ट

चक्रवात दित्वाह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसके कारण उच्च स्तर की सतर्कता और व्यापक तैयारियाँ जारी हैं. इस तूफ़ान ने पहले ही श्रीलंका में भारी तबाही मचा दी है.

Gyanendra Sharma
श्रीलंका में तांडव मचाने के बाद तमिलनाडु के करीब पहुंचा चक्रवात दित्वा, 47 उड़ानें रद्द,  कई राज्यों में IMD का रेड अलर्ट
Courtesy: Photo-@2h0_Hksp

चेन्नई: चक्रवाती तूफान 'दित्वा ' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. यह चक्रवात उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है 

इससे पहले दित्वा चक्रवाती  ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई, वहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. इसके खतरे को देखते हुए तमिलनाडु के चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है. 

आईएमडी के अनुसार, तूफान समुद्र तट के करीब से गुजरेगा, आज रात मध्यरात्रि तक 60 किलोमीटर के भीतर, रविवार सुबह तक 50 किलोमीटर के भीतर तथा रविवार शाम तक 25 किलोमीटर के निकट तक पहुंच जाएगा.

श्रीलंका में मचाई भारी तबाही

दित्वाह ने श्रीलंका में पहले ही विनाशकारी बाढ़ ला दी है, जिसमें 153 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 171 से ज़्यादा लोग लापता हैं. हज़ारों लोग विस्थापित हो गए हैं, भूस्खलन ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया है, और बचाव दल छतों, पेड़ों और डूबे हुए ढाँचों से बचे लोगों को निकालने के लिए समय और मौसम की मार झेल रहे हैं. तमिलनाडु के दक्षिणी और डेल्टाई जिलों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ, राज्य के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं, आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात कर रहे हैं, आश्रय स्थल तैयार कर रहे हैं, और इस महीने की दूसरी बड़ी मौसम प्रणाली से निपटने के लिए आपातकालीन उपायों की समीक्षा कर रहे हैं.

चक्रवात ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में उत्तर की ओर अपनी धीमी गति से गति जारी रखी, आईएमडी ने बताया कि 29 नवंबर को रात 11:30 बजे तक, यह प्रणाली 10.7 डिग्री उत्तर और 80.6 डिग्री पूर्व के पास स्थित थी, जो वेदारण्यम और कराईकल दोनों से लगभग 90 किमी दूर, जाफना से 130 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी से 160 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से लगभग 260 किमी दक्षिण में थी.

47 उड़ानें रद्द, IMD ने जारी किया अलर्ट

चक्रवात के कारण फ्लाइट और ट्रेन पर असर हुआ है. चेन्नई एयरपोर्ट ने बताया कि खराब मौसम के चलते 54 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई उड़ानों में देरी हुई तो वहीं कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. दूसरी ओर सदर्न रेलवे ने भी कई ट्रेनों का समय बदला है. पम्बन ब्रिज पर हवा की गति सामान्य होने लगी है और प्रशासन जल्द ही रामेश्वरम के लिए सेवाएं बहाल करने की तैयारी कर रहा है.