menu-icon
India Daily

Parliament Special Session: 'हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं...', संसद के विशेष सत्र के दौरान खड़गे का जेपी नड्डा पर वार

Parliament Special Session: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. विशेष सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जोरदार हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Parliament Special Session: 'हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं...', संसद के विशेष सत्र के दौरान खड़गे का जेपी नड्डा पर वार

Parliament Special Session: संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. संसद के इस विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद में हुई. सदन में पीएम मोदी ने संसद के इतिहास और लोकतंत्र का जिक्र करते हुए लोकसभा को संबोधित किया. संसद के इस विशेष सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. संसद में खड़गे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि नड्डा साहब  में छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं.  

जेपी नड्डा पर खड़गे का हमला

सदन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लेते हुए कहा कि हमारे नड्डा साहब इंडी-इंडी कहते हैं. खड़गे ने कहा कि बोलिए जो भी बोलना है. नाम बदलने से कुछ नहीं होता है. इंडी बोलो या कुछ भी बोलो, हम हैं इंडिया. अब कुछ भी बोलो. खड़गे ने आगे देश के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान निर्माताओं द्वारा दिए गए संविधान के कारण हम एक हैं.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: 'रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब बच्चा संसद पहुंचा', पुरानी संसद से पीएम मोदी ने लोकतंत्र की ताकत का किया जिक्र

विपक्ष मजबूत नहीं है तो यह ठीक नहीं है- खड़गे

संसद के विशेष सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं. अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है. अब जब एक मजबूत विपक्ष है तो ED और CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को अपनी पार्टी में ले जाओ और वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें अपनी पार्टी में स्थायी कर दो. आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है. पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: 'रोने-धोने के लिए बहुत समय मिलेगा', संसद के विशेष सत्र से पहल पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना