menu-icon
India Daily

लियोनल मेसी या रोनाल्ड किसे पसंद करते हैं? राहुल गांधी ने दिया था ये जवाब, आज हैदराबाद में हो गई फुटबॉल स्टार से मुलाकात

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान मेसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. मेसी और राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात ताज फलकनुमा पैलेस में हुई

auth-image
Edited By: Anuj
Rahul Gandhi

हैदराबाद: कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में हुए भारी बवाल के बाद अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी हैदराबाद पहुंचे. इस दौरान मेसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. मेसी और राहुल गांधी के बीच यह मुलाकात ताज फलकनुमा पैलेस में हुई, जहां मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे. 

राहुल गांधी का वीडियो वायरल

इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था. साल 2023 में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी फिटनेस, रोजमर्रा की आदतों, मनोरंजन के विकल्प और पसंदीदा खेलों को लेकर खुलकर बातचीत की थी. इस दौरान उनसे कई हल्के-फुल्के और दिलचस्प सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने मजेदार जवाब दिए थे.

लियोनल मेसी या रोनाल्डो किसे पसंद करते हैं?

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्रिकेट ज्यादा पसंद है या फुटबॉल? इस सवाल पर उन्होंने बिना देर किए फुटबॉल का नाम लिया. भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, राहुल गांधी का यह जवाब कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा. 

इसके बाद राहुल गांधी के सामने फुटबॉल की दुनिया से जुड़ा एक और दिलचस्प सवाल रखा गया. उनसे पूछा गया कि आपको लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में कौन पसंद है? इस पर उन्होंने रोनाल्डो को चुना, लेकिन साथ ही मेसी की तारीफ भी की. राहुल गांधी ने कहा था कि उनके अनुसार, मेसी एक बेहतर फुटबॉलर हैं, लेकिन उन्हें रोनाल्डो की दरियादिली और व्यक्तित्व पसंद है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर कभी उनकी अपनी कोई फुटबॉल टीम होती, तो वे उसमें लियोनल मेसी को चुनना पसंद करते.

म्यूजिकल नाइट का आयोजन

उप्पल स्टेडियम में रेवंत रेड्डी-9 टीम और मेसी ऑल स्टार्स के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया. मैच से पहले स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया, जिसके बाद एक भव्य लेजर शो भी देखने को मिला. इस लेजर शो में लियोनल मेसी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर बनाई गई, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया.

दर्शकों का दिल जीता

आपको बता दें कि फुटबॉलर लियोनल मेसी ने हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में फुटबॉल खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. मेसी करीब दस मिनट तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाया और कुछ आकर्षक गोल भी किए. इस बीच मेसी ने फुटबॉल को किक मारकर दर्शकों की ओर उछाल दिया, जिसे पकड़ने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

AIFF ने दी सफाई

कोलकाता में हुई घटना के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने साफ किया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से एक निजी आयोजन था. AIFF ने अपने बयान में कहा कि इस इवेंट का आयोजन एक पीआर एजेंसी द्वारा किया गया था और महासंघ का इसमें किसी भी तरह का कोई रोल नहीं था. AIFF के अनुसार, न तो कार्यक्रम की योजना या व्यवस्था में उनकी कोई भागीदारी थी और न ही उनसे किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी. कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी भी पहले से महासंघ को नहीं दी गई थी.