menu-icon
India Daily

रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में गई जान, ट्रेन की की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

अधिकारियों के अनुसार, चार लोग -तीन महिलाएं और एक पुरुष  रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक लोकल ट्रेन उनके पास आ गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mumbai railway
Courtesy: X-@richapintoi

मुंबई: मुंबई ट्रेन हादसा हुआ है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि एक दुखद और चौंकाने वाली घटना में मुंबई में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह घटना शाम करीब सात बजे हुई, जब 9 जून की मुंब्रा दुर्घटना मामले में दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कर्मचारी यूनियनों की हड़ताल के कारण मध्य रेलवे पर उपनगरीय ट्रेन सेवा बाधित हो गई. 

चार लोग -तीन महिलाएं और एक पुरुष

अधिकारियों के अनुसार, चार लोग -तीन महिलाएं और एक पुरुष  रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक लोकल ट्रेन उनके पास आ गई.  समय पर रास्ता न मिलने के कारण ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी.  यह टक्कर तीन लोगों के लिए घातक साबित हुई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.  उन्हें तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है.  उन्होंने बताया कि घटना के बाद मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ. 

शिवाजी महाराज टर्मिनस पर अफरा-तफरी

इससे पहले आज शाम के व्यस्त समय में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर अफरा-तफरी मच गई, जब मध्य रेलवे के इंजीनियरों ने 9 जून की मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना में दो रेलवे इंजीनियरों पर कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे स्थानीय ट्रेन परिचालन ठप हो गया. 

ट्रेन सेवाओं के अस्थायी निलंबन के कारण हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर फंस गए, तथा व्यस्त समय में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.  मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, विरोध प्रदर्शन शाम करीब 5:50 बजे शुरू हुआ जब कर्मचारियों ने मोटरमैन और ट्रेन प्रबंधकों को सेवाएं चलाने से रोक दिया.  स्थानीय रेल सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं, जिससे हजारों यात्री फंसे रहे.