बांग्लादेश में हुए बवाल के बाद वहां तख्तापलट हो चुका है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. अब कांग्रेस के नेता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिन पर हंगामा मच गया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सज्जन वर्मा ने कहा है कि जिस तरह बांग्लादेश में जनता प्रधानमंत्री के आवास में घुस गई है, वैसे ही नरेंद्र मोदी के साथ भी होगा. उन्होंने कहा कि पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री आवास में घुसी, फिर बांग्लादेश में हुआ, अगला नंबर भारत का है.
सज्जन वर्मा ने एक सभा में कहा, 'मैं तो सिर्फ इतनी बात कहना चाहता हूं कि दो दिन से टीवी पर आप देख रहे हो. बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से, बांग्लादेश की सरकार की गलत नीतियों की वजह से कल प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी जी, एक दिन ये जनता जो सड़क पर हिलोरे मार रही है, वह एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों की वजह से तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'अभी श्रीलंका में हुआ. पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी. अब बांग्लादेश में घुसी, अब भारत का नंबर है.' बता दें कि सज्जन वर्मा के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.
सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा, 'यही जनता महापौर के घर में घुस जाएगी और कैलाश विजयवर्गीय के घर में भी घुस सकती है इसलिए अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.' मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाए कि इंदौर नगर में 2 साल के कार्यकाल में ही 200 करोड़ का घोटाला हो गया और नगर निगम में ईडी को आना पड़ा.
कमोबेश ऐसा ही बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी दिया था. इस पर अब उन्होंने कहा है, 'मैं जो कहता हूं पब्लिक में कहता हूं. मैं कुछ भी प्राइवेट में नहीं कहता हूं.' सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को एक किताब के लॉन्च के दौरान कहा, 'हो सकता है कि कश्मीर में सब नॉर्मल लग रहा हो. यहां भी सब सामान्य लग सकता है. हालांकि, भारत में भी बांग्लादेश जैसे हिंसक प्रदर्शन हो सकते हैं. हमारे देश का फैलाव ज्यादा होने की वजह से ये चीजें बांग्लादेश की तरह नहीं फैलती हैं.'