नई दिल्ली: 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता और नागौद के पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने इस लिस्ट में नाम न होने की वजह से हाथ का साथ छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन तमाम सियासी घटनाक्रम के बीच सियासी तौर पर चौंकाने वाली खबर यह सामने आयी कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. दिग्विजय सिंह का इस्तीफा वायरल होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी. तमाम तरह की चर्चाओं के बीच दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज कर दिया.
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे के संबंध में एक पत्र वायरल हुआ. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने इस पत्र को फर्जी करार देते हुए इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही है. दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “BJP झूठ बोलने में माहिर है.मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा. इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहा हूं”
भाजपा @BJP4India झूठ बोलने में माहिर है। मैंने १९७१ में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर जुड़ा था और जीवन की आख़िरी साँस तक कांग्रेस में रहूँगा।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2023
इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूँ। @INCIndia @DGP_MP pic.twitter.com/X1AjVQBXvb
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.