menu-icon
India Daily

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देश की वीरता को किया सलाम

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के 26वें वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक विजय को याद करता है, जब उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कारगिल की पहाड़ियों से खदेड़ दिया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kargil Vijay Diwas 2025
Courtesy: Pinterest

Kargil Vijay Diwas 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के 26वें वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक विजय को याद करता है, जब उन्होंने पाकिस्तानी घुसपैठियों को कर्गिल की पहाड़ियों से खदेड़ दिया था.

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की जीत को हर कोई याद करते हैं.  प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, 'देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. जय हिंद!

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान और मातृभूमि के लिए दी गई उनकी जान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

'ऑपरेशन विजय' का धमाकेदार सफलता

1999 में, पाकिस्तानी सेना ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर चुपके से कब्जा कर लिया था, जिससे कश्मीर और लद्दाख के बीच की महत्वपूर्ण संचार लिंक कटने का खतरा था. लेकिन भारत ने तुरंत 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया और अपनी वीरता से पाकिस्तान को धूल चटा दी.

प्रधानमंत्री ने इस दिन को देशवासियों से शहीदों की वीरता को याद करने और उनके बलिदान को सराहने की अपील की. कारगिल विजय दिवस एक दिन नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों की साहसिकता और देशप्रेम की याद दिलाने वाला एक अहम अवसर है.