menu-icon
India Daily

Bhopal Fire News: भोपाल में मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, दमकल के 5 कर्मचारी फंसे

Bhopal Fire News: भोपाल के मंत्रालय भवन में भीषण आग लगी है. ये आग वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bhopal fire

Bhopal Fire News: भोपाल के मंत्रालय भवन में भीषण आग लगी है. ये आग वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग तेजी से फैली जिसके बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया है. फिलहाल कोई जन हानि नहीं हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी आग के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में लगी आग के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं. आग से अभी क्या और कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने सीएस को इसकी निगरानी करने के लिए कहा है ताकि घटना की विस्तृत जानकारी दी जा सके.

बताया जा रहा है कि भवन में आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि भवन से किस तरह काले धुएं का गुबार निकल रहा है. आग कैसे लगी इसके कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. बील्डिंग के बाहर सेना के जवान मौजूद हैं.