menu-icon
India Daily
share--v1

PM Modi Asam Visit: जोरहाट में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस राज में लोग घर के लिए तरसे

auth-image
India Daily Live
 

 PM Modi Asam Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें स्वास्थ्य आवास और पेट्रोलियम से जुड़ी परियोजनाएं हैं. जोरहाट ने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से असम में विकास की गति और तेज होगी. 

डबल इंजन सरकार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी सरकार का मंत्र रहा है. विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की डबल इंजन सरकार यहां के विकास के लिए भी उतनी ही तेजी से काम कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला. काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है. इसकी जैव विविधता, इसका पारिस्थितिकी तंत्र, हर किसी को आकर्षित करता है. काज़ीरंगा को UNESCO की विश्व विरासत स्थल होने का गौरव भी प्राप्त है.