पाकिस्तान से आती हैं आपके घर में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें?


पाकिस्तान

    रिश्तों में खटास के बाद भी कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे देश में पाकिस्तान से ही आती हैं. जिसका इस्तेमाल हम डेली लाइफ में करते है.

Credit: Social media

आम

    भारत में दशहरी और सिंधोरी आम पाकिस्तान से मंगाए जाते हैं.

Credit: Social media

मुल्तानी मिट्टी

    मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से ही आती है. जिसका इस्तेमाल हम अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करता है.

Credit: Social media

सेंधा नमक

    व्रत में इस्तेमाल होने वाले सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आता है. पूरे एशिया में सेंधा नमक सिर्फ पाकिस्तान में ही मिलता है.

Credit: Social media

बादाम

    सेहत और दिमाग बढ़ाने के लिए खाए जाने वाले बादाम भी पाकिस्तान से ही आते हैं.

Credit: Social media

ऊन

    स्वेटर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऊन पाकिस्तान से ही आता है.

Credit: Social media

रुई

    घायल होने पर इस्तेमाल किया जाने वाला रुई पाकिस्तान से आता है.

Credit: Social media

ड्राय फ्रूट्स

    अखरोट और कुछ ड्राय फ्रूट्स भी पाकिस्तान से ही निर्यात होते हैं.

Credit: Social media

रबर

    पाकिस्तान में रबर का उत्पाद काफी ज्यादा मात्रा में होता है. भारत में कई रबर के प्रोडक्ट पाकिस्तान से ही मंगवाए जाते हैं.

Credit: Social media
More Stories