पाकिस्तान से आती हैं आपके घर में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें?
Avinash Kumar Singh
2024/03/09 13:50:03 IST
पाकिस्तान
रिश्तों में खटास के बाद भी कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे देश में पाकिस्तान से ही आती हैं. जिसका इस्तेमाल हम डेली लाइफ में करते है.
Credit: Social mediaआम
भारत में दशहरी और सिंधोरी आम पाकिस्तान से मंगाए जाते हैं.
Credit: Social mediaमुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से ही आती है. जिसका इस्तेमाल हम अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करता है.
Credit: Social mediaसेंधा नमक
व्रत में इस्तेमाल होने वाले सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आता है. पूरे एशिया में सेंधा नमक सिर्फ पाकिस्तान में ही मिलता है.
Credit: Social mediaबादाम
सेहत और दिमाग बढ़ाने के लिए खाए जाने वाले बादाम भी पाकिस्तान से ही आते हैं.
Credit: Social mediaऊन
स्वेटर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऊन पाकिस्तान से ही आता है.
Credit: Social mediaरुई
घायल होने पर इस्तेमाल किया जाने वाला रुई पाकिस्तान से आता है.
Credit: Social mediaड्राय फ्रूट्स
अखरोट और कुछ ड्राय फ्रूट्स भी पाकिस्तान से ही निर्यात होते हैं.
Credit: Social media रबर
पाकिस्तान में रबर का उत्पाद काफी ज्यादा मात्रा में होता है. भारत में कई रबर के प्रोडक्ट पाकिस्तान से ही मंगवाए जाते हैं.
Credit: Social media