menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली शराब घोटाले में AAP पर जमकर बरसे मनोज तिवारी, दिनेश अरोड़ा का जिक्र कर संजय सिह को जमकर घेरा!

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले में आप नेता संजय सिंह गिरफ्तारी को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि "जांच चल रही है. भ्रष्टाचार की ओर इशारा करने वाले सभी सबूत सामने आ रहे हैं.

auth-image
Avinash Kumar Singh
दिल्ली शराब घोटाले में AAP पर जमकर बरसे मनोज तिवारी, दिनेश अरोड़ा का जिक्र कर संजय सिह को जमकर घेरा!

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में आप नेता संजय सिंह गिरफ्तारी को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि "जांच चल रही है. भ्रष्टाचार की ओर इशारा करने वाले सभी सबूत सामने आ रहे हैं. ये लोग शराब माफियाओं से पैसे लेकर अपने नेताओं को देते हैं या उन्हें अपने पास रखते हैं. जो पैसा दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों की भलाई के लिए, साफ पानी के लिए, पानी के नल के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए था, उसे लूटा जा रहा है"

'AAP का उद्देश्य देश के खजाने को लूटना'

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सरकारी बंगला खाली करने के पटियाला हाउस के फैसले पर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप का उद्देश्य देश के खजाने को लूटना और सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार करना है, उन्हें अदालत पर भरोसा रखना चाहिए"

शराब पर कमीशन क्यों बढ़ा रही है केजरीवाल सरकार?

शराब की बिक्री पर कमीशन बढ़ाने के लिए आप पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "शराब विक्रेताओं के लिए, कमीशन पहले दो प्रतिशत था. वे इसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर देंगे. आप इसे कैसे देंगे? यदि आप चाहते हैं, तो दे दीजिए. दूध बेचने वालों को ताकि लोग ज्यादा दूध पियें. आप शराब पर कमीशन क्यों बढ़ा रहे हैं?"

‘दिनेश अरोड़ा ने कहा पैसे लिए गए थे’

आरोपी उद्योगपतियों दिनेश अरोड़ा को लेकर BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अब AAP सकते में हैं. जो उन्हें पैसे दे रहा था. वह सरकारी गवाह बन गया है. वह कह रहा है कि उससे पैसे लिए गए थे. मनोज तिवारी ने अपने बयान में आगे कहा कि इंडिया गठबंधन को यह साफ करना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. अगर वे इन भ्रष्ट लोगों का समर्थन कर रहे हैं, तो लोग उनके खिलाफ फैसला करेंगे.

BJP सांसद मनोज तिवारी का CM नीतीश पर जुबानी हमला

जाति आधारित जनगणना पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार पर लोगों को जाति के आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “हम सभी अलग-अलग जाति समूहों से हैं लेकिन सबसे पहले हम सभी भारतीय हैं. दयानंद सरस्वती ने कहा था कि जाति-रहित समाज होना चाहिए. लोगों को रोजगार देने और अपराध के खिलाफ लड़ने के बजाय, आप लोगों को उनकी जाति के आधार पर विभाजित कर रहे हैं. नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं. अब उन्हें जाति की याद कैसे आ रही है? लोग बुद्धिमान हैं. हमें उन पर भरोसा है.”

यह भी पढ़ें: TMC नेताओं पर CBI का बड़ा एक्शन, मंत्री फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर छापेमारी