Manmohan Singh Love Story: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर की देर रात निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह तो दुनिया से चले गए लेकिन अपने पीछे वे पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए. डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण सिंह प्रसिद्ध इतिहास की प्रोफेसर, लेखिका और कीर्तन गायिका हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरुशरण सिंह की मुलाकात कैसे हुई? कहने को तो दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई थी लेकिन उनकी पहली मुलाकात का किस्सा काफी रोचक है. बताया जाता है की दोनों ने पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को दिल दे दिया था.
दहेज के खिलाफ थे पूर्व पीएम
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनमोहन सिंह साल 1957 में कैंब्रिज से पढ़ाई करके इंडिया वापस लौटे थे. इस दौरान उनका परिवार उनकी शादी को लेकर चिंतित था. परिवार वालों ने मनमोहन सिंह के लिए एक रिश्ता ढूंढा हालांकि वो लड़की पढ़ी-लिखी नहीं थी लेकिन वहां से दहेज काफी मिल रहा था. इस पर पूर्व पीएम ने साफ शब्दों में घरवालों से दहेज नहीं बल्कि शादी के लिए पढ़ी-लिखी लड़की होने की डिमांड की थी.
पहली मुलाकात में दे बैठे थे दिल
कई मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक इसी बीच गुरुशरण सिंह की बड़ी बहन बसंत को मनमोहन सिंह के बारे में पता चला. उन दिनों वो भी के लिए रिश्ता ढूंढ रही थी. फिर क्या था बसंत अपनी बहन का रिश्ता लेकर मनमोहन सिंह के घर पर पहुंच गई. उस दौरान गुरुशरण सिंह सफेद सलवार कमीज में उनके घर आई थीं. ऐसा कहा जाता है कि मनमोहन सिंह ने उन्हें देखते ही शादी के लिए हां कर दी थी.
नाश्ते पर बुलाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार एक संगीत समारोह में गुरशरण सिंह कीर्तन गा रही थीं. मनमोहन सिंह भी वहीं मौजूद थे. यहां उन्होंने गुरुशरण सिंह का बचाव किया था. दरअसल संगीत समारोह के बाद गुरुशरण सिंह के गुरु ने उनकी प्रस्तुति पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने अच्छा गीत नहीं गया. इस पर मनमोहन सिंह ने कहा कि, 'नहीं गुरु जी, ऐसा नहीं है, उन्होंने अच्छा गाया. दोनों की शादी 1958 में हुई थी.