menu-icon
India Daily

Namaz In Temple Controversy: तिरुपति मंदिर में नमाज पढ़ते दिखा शख्स, वीडियो वायरल होते ही भक्तों का फूटा गुस्सा; TTD ने दिए जांच के आदेश

Namaz In Temple Controversy: तिरुमाला मंदिर में एक व्यक्ति द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया. भक्तों ने मंदिर की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Namaz In Temple Controversy
Courtesy: social media

Namaz In Temple Controversy: तिरुपति स्थित प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर के परिसर में एक व्यक्ति द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो सामने आने के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा गया. भक्तों ने इस घटना को मंदिर की पवित्रता के खिलाफ बताया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स तिरुमाला कल्याण मंडपम के पास हजरत टोपी पहने हुए लगभग 10 मिनट तक आराम से नमाज अदा कर रहा है. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसे रोका नहीं, जिससे मंदिर परिसर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शी का दावा, '10 मिनट तक पढ़ी नमाज'

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया, 'वह व्यक्ति करीब 10 मिनट तक वहां बैठकर नमाज पढ़ता रहा. वहां मौजूद लोगों को इस पर आपत्ति थी लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया.' वायरल वीडियो के अलावा सीसीटीवी फुटेज में भी उस शख्स का चेहरा साफ नजर आया है और उसकी कार का नंबर भी ट्रैक कर लिया गया है.

TTD ने शुरू की जांच, सुरक्षा पर उठे सवाल

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. टीटीडी प्रशासन ने कहा है कि यह घटना मंदिर के नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 'भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.'

पहलगाम हमले के बाद भक्तों में बढ़ी संवेदनशीलता

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहले से ही भक्तों में असुरक्षा की भावना व्याप्त थी. ऐसे में तिरुपति जैसे धार्मिक स्थल पर इस प्रकार की गतिविधि से जनभावनाएं और आहत हुई हैं. श्रद्धालुओं ने इसे धार्मिक उकसावे की कार्रवाई बताते हुए मंदिर प्रशासन से सख्ती की मांग की है.