menu-icon
India Daily

तप रही है घाटी, श्रीनगर में मई में 50 वर्षों में सबसे अधिक तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर शहर में गुरुवार को मई महीने में लगभग छह दशकों में सबसे अधिक तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कहा गया है कि श्रीनगर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया जो कि 57 वर्षों में मई महीने में सबसे अधिक है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Srinagar
Courtesy: Social Media

देश में गर्मी का माहौल है. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर शहर में गुरुवार को काफी गर्म रहा. घाटी में मई महीने में लगभग छह दशकों में सबसे अधिक तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कहा गया है कि श्रीनगर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया  जो कि 57 वर्षों में मई महीने में सबसे अधिक है.

अधिकारियों के अनुसार, मई माह में अब तक का सर्वाधिक तापमान 24 मई 1968 को 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इस महीने में यह तीसरा सबसे अधिक तापमान है. उन्होंने बताया कि 31 मई 1956 को शहर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान भी इस मौसम के औसत से नौ डिग्री अधिक था. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में मई महीने में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को स्टेशन पर पारा 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले 15 मई 2001 को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.