महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पिछले साल के विधानसभा चुनाव में धांधली के दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है. राहुल ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव “लोकतंत्र में धांधली का खाका” थे और बिहार के आगामी चुनावों में भी यही दोहराया जाएगा.
फडणवीस की कड़ी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी का आरोप
राहुल ने एक्स पर अपने लेख को साझा करते हुए लिखा, “चुनाव कैसे चुराया जाए? 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का खाका थे. मेरा लेख बताता है कि यह कदम-दर-कदम कैसे हुआ.” उन्होंने कहा, “चरण 1: चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए पैनल में हेरफेर, चरण 2: मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़ना, चरण 3: मतदान प्रतिशत बढ़ाना, चरण 4: जहां बीजेपी को जीत चाहिए वहां फर्जी वोटिंग, चरण 5: सबूत छिपाना.” राहुल ने कहा, “बीजेपी महाराष्ट्र में इतनी बेताब थी. धांधली मैच फिक्सिंग जैसी है- धोखा देने वाला पक्ष जीत सकता है, लेकिन संस्थानों और जनता के विश्वास को नुकसान पहुंचता है.”