Swami Prasad Maurya Attack On BJP and RSS: विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बोल एक बार फिर बिगड़ गए. मौर्य ने सीधे तौर पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला किया है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि देश की जनता से मेरी मांग है कि बीजेपी और RSS जो संविधान विरोधी आचरण कर रहे हैं इनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए और 2024 लोकसभा चुनाव में इनकी विदाई की जाए.
संविधान और बाबासाहेब का विरोध
मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ''हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोगों को अचानक भारत से प्रेम कैसे? ये भारत, इंडिया और भारतीय संविधान के दुश्मन हैं और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के भी दुश्मन हैं...इंडिया तो बहाना है मुख्य रूप से ये संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर का विरोध है. देश की जनता से मेरी मांग है कि बीजेपी और RSS जो संविधान विरोधी आचरण कर रहे हैं इनको बाहर का रास्ता दिखाया जाए और 2024 लोकसभा चुनाव में इनकी विदाई सूचित की जाए.''
#WATCH हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोगों को अचानक भारत से प्रेम कैसे? ये भारत, इंडिया और भारतीय संविधान के दुश्मन हैं और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के भी दुश्मन हैं......इंडिया तो बहाना है मुख्य रूप से ये संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर का विरोध है। देश की… pic.twitter.com/avAcwNFDH4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
'हिंदू कोई धर्म नहीं'
बता दे कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें गहरी हैं और सब तरह की विषमता का कारण भी यही है. हिंदू कोई धर्म नहीं है. इतना ही नहीं हाल के दिनों में रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की तरफ से बार-बार बयान दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को लाया गया राजमुंदरी सेंट्रल जेल, TDP ने किया बंद का ऐलान