menu-icon
India Daily

Kolkata School Holiday: कोलकाता में 'जलप्रलय', अगले 2 दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद, जाने क्या है हालात?

Kolkata Rain News: कोलकाता में बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने घोषणा की है कि 24 और 25 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी. साथ में, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kolkata Rain
Courtesy: X

Kolkata Rain: कोलकाता में बारिश के कारण 24 और 25 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छात्रों को जलभराव वाली सड़कों से दूर रखने और बिजली के झटके से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की अपील के बाद, राज्य के सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थान 24 और 25 सितंबर को बंद रहेंगे. 

शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इस हफ्ते के अंत में दुर्गा पूजा की छुट्टियां शुरू होने से पहले वे अपने लंबित कार्यों को पूरा कर सकें.

दो दिन तक स्कूलों की छुट्टी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य भर में 'अभूतपूर्व आपदा जैसी स्थिति' को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को जरूरी और पेंडिंग शैक्षणिक कार्यों को पूरा करने के लिए घर से काम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने X पर लिखा, 'मौजूदा स्थिति में छात्रों को राहत देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार, कल और परसों यानी 24 और 25 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है.' 

कई इलकों में जलभराव

सोमवार देर रात से शुरू हुई लगातार घंटों की बारिश के बाद मंगलवार की सुबह कोलकाता जलमग्न शहर में जाग उठा. लेक मार्केट, रासबिहारी, थंथनिया, पटुली, संतोषपुर एवेन्यू, पार्क सर्कस, नागरबाजार और बोसपुकुर तालबागान सहित कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है, कुछ जगहों पर पानी कमर तक ऊंचा उठ गया है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम दो लोगों की जान चली गई. लगभग पांच घंटे की बारिश के बाद बोसपुकुर तालबागान के पंडाल भी जलमग्न हो गए.

इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने निम्न दबाव के क्षेत्र को बताया. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, मुर्शिदाबाद और नादिया सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 सितंबर तक भारी बारिश, गरज, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी है.