menu-icon
India Daily
share--v1

Andhra Pradesh के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को लाया गया राजमुंदरी सेंट्रल जेल, TDP ने किया बंद का ऐलान

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल लाया गया है. चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था.

auth-image
Amit Mishra
Andhra Pradesh के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को लाया गया राजमुंदरी सेंट्रल जेल, TDP ने किया बंद का ऐलान

Andhra Pradesh Chandrababu Naidu In Rajahmundry Jail: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास निगम घोटाले के मामले में 23 सितंबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को राजमुंदरी सेंट्रल जेल (Rajahmundry Central Prison) लाया गया है. इससे पहले विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट के जज हिमाबिंदु ने चंद्रबाबू के मामले पर फैसला सुनाया था. न्यायाधीश ने नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.

शनिवार को हुई थी  गिरफ्तारी

चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में आंध्र प्रदेश आपराधिक जांच विभाग (CID) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों के अनुसार, मामला आंध्र प्रदेश राज्य में उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) के समूहों की स्थापना से संबंधित है. एजेंसी के अधिकारियों ने ये भी दावा किया कि धोखाधड़ी से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये से अधिक का भारी नुकसान हुआ है. सीआईडी के अनुसार, जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं.

 

बंद का आह्वान

इस बीच राज्य में चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में तेलुगू देशम पार्टी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश बंद का आह्वान किया है. इस दौरान टीडीपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष किंजरापु अचेन नायडू ने मीडिया को जारी एक प्रेस नोट में लोगों से लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए बुलाए गए कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है.

लोग सिखाएंगे सबक

TDP के प्रदेश अध्यक्ष अत्चन नायडू ने आंध्र प्रदेश में एक दिन बंद का आह्वान करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू की 'अवैध' गिरफ्तारी, टीडीपी कार्यकर्ताओं पर क्रूर हमलों और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बदले की राजनीति के विरोध में है. तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं और आम लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए बंद में स्वेच्छा से शामिल होने की अपील की है. TDP नेता ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी जगन मोहन रेड्डी की मानसिक प्रकृति का लेटेस्ट सबूत है. उन्होंने कहा कि लोग जगन मोहन रेड्डी को सबक सिखाएंगे.

शेल कंपनियों में भेजा गया फंड

बता दें कि, ईडी की पूछताछ में घोटाला साबित हुआ है. 241 करोड़ का फंड शेल कंपनियों में भेजा गया था. इस मामले में पहले भी 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाल ही में आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मेरुगु नागार्जुन ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम ने जनता का पैसा लूटा है. इतना ही नहीं इससे पहले आंध्र प्रदेश के मंत्रियों और सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने टीडीपी अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: J&K: बारामूला पुलिस आतंकी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, लश्कर के 3 मददगार गिरफ्तार