menu-icon
India Daily

स्कूल बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, टू व्हीलर-डिवाइडर को मारी टक्कर, वीडियो में देखें 30 मासूमों की कैसे बाल-बाल बची जान?

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बड़ा हादसा तब टल गया जब सकूल बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ा और बस बेकाबू होकर टू-व्हीलर से टकरा गई. बस में 30 बच्चे सवार थे.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Policemen taking the driver away
Courtesy: @Telugufeedsite

विजयवाड़ा में मंगलवार को एक स्कूली बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई. बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जा टकराया. मौके पर मौजूद लोगों और ट्रैफिक पुलिस ने फौरन CPR देकर ड्राइवर की जान बचाने की कोशिश की और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए दहशत भरी जरूर रही, लेकिन समय रहते राहत भी पहुंच गई.

रामावरापाडु से गुनाडाला की ओर जा रही बस में करीब 30 छात्र बैठे थे. अचानक ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी और बस सीधे एक टू-व्हीलर और डिवाइडर से जा भिड़ी. टक्कर के झटके से बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी.

स्थानीयों ने दिखाई फुर्ती

हादसे के बाद ड्राइवर बस में ही गिर पड़ा. तभी मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और उसे CPR देने लगे. इसके बाद ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं बाइक सवार और उसके पीछे बैठा व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो ने चौंकाया

इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें बस चालक को जमीन पर गिरा देखा गया और आसपास खड़े लोग CPR देते नजर आए. हालांकि, वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया संस्थानों ने इसे सार्वजनिक नहीं किया. लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई और हालात पर काबू किया.

अन्य राज्यों में भी हादसे

इसी दिन राजस्थान और झारखंड में भी सड़क हादसे हुए. टोंक जिले के तारन गांव के पास राजस्थान रोडवेज की बस पलट गई, जिसमें 20 से 25 यात्री घायल हुए. वहीं झारखंड के रामगढ़ और गोड्डा जिलों में अलग-अलग हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. रामगढ़ में बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हुई जबकि गोड्डा में कार खाई में गिर गई.