menu-icon
India Daily

Poonam Pandey Mandodari: पूनम पांडे नहीं बनेंगी रावण की पत्नी, मंदोदरी के किरदार पर जमकर बवाल होने के बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने लिया फैसला

दिल्ली की प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार निभाने का मौका नहीं मिलेगा. विश्व हिंदू परिषद और कुछ सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने पूनम को इस किरदार से हटाने का फैसला लिया. इस फैसले के पीछे कमेटी का कहना है कि वे किसी भी विवाद से बचना चाहते हैं और समाज को सकारात्मक संदेश देना उनका उद्देश्य है.

antima
Edited By: Antima Pal
Poonam Pandey Mandodari
Courtesy: social media

Poonam Pandey Mandodari: दिल्ली की प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार निभाने का मौका नहीं मिलेगा. विश्व हिंदू परिषद और कुछ सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने पूनम को इस किरदार से हटाने का फैसला लिया. इस फैसले के पीछे कमेटी का कहना है कि वे किसी भी विवाद से बचना चाहते हैं और समाज को सकारात्मक संदेश देना उनका उद्देश्य है.

लवकुश रामलीला कमेटी के सचिव सुभाष गोयल ने बताया, 'हमारा मकसद समाज में अच्छा संदेश देना है. अगर समाज को किसी किरदार या कलाकार से आपत्ति है, तो हम उसका सम्मान करते हैं. हम जल्द ही मंदोदरी के किरदार के लिए नए कलाकार का चयन करेंगे. हमें कई कलाकारों के अनुरोध मिले हैं और हम उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन करेंगे.' कमेटी ने यह भी कहा कि अगले एक-दो दिनों में नए कलाकार के नाम की घोषणा की जाएगी.

पूनम पांडे का नाम सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया और विभिन्न संगठनों में इस फैसले के खिलाफ आवाजें उठ रही थीं. कुछ लोगों का मानना था कि पूनम की छवि इस पवित्र किरदार के लिए उपयुक्त नहीं है. इस विवाद ने रामलीला जैसे सांस्कृतिक आयोजन में कलाकारों के चयन पर गंभीर चर्चा छेड़ दी है. कई लोगों का कहना है कि रामलीला जैसे आयोजनों में उन कलाकारों को चुना जाना चाहिए, जिनकी छवि और काम समाज के मूल्यों से मेल खाता हो.

जमकर बवाल होने के बाद लवकुश रामलीला कमेटी ने लिया फैसला

लव कुश रामलीला समिति के सचिव सुभाष गोयल ने कहा कि, 'हमारी एकमात्र चिंता यह है कि हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते. हम समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए अच्छा काम करते हैं. अगर समाज नहीं चाहता कि हम ऐसा करें, तो हम नहीं करेंगे. हम एक-दो दिन में (मंदोदरी की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति का नाम) तय कर लेंगे. हमें कलाकारों से कई अनुरोध मिले हैं. हम उनसे निर्णय लेंगे और फिर हम आपको बताएंगे कि कौन सा कलाकार शामिल होगा.'