Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दल जमकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने INDI गठबंधन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लिया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उन्हें शर्म नहीं है. INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा. जो लोग महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते हैं, क्या वे आपके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं?"
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग… pic.twitter.com/eXJrG4WxgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
गुना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''यहां की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है लेकिन आपको ये याद रखना है कि जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां वो हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था लेकिन 2014 में आपने हमें सेवा का मौका दिया. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के विकास ने असली तेजी पकड़ी है.''
जब 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो मध्य प्रदेश का बजट 20 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचा था. केंद्र में हमारी सरकार का सेवाकाल जबसे शुरू हुआ, तो हमारे इस 10 साल के सेवाकाल में बजट 80 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, यानी प्रदेश की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल. बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता. कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था. कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था. कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण लापता था.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल। बिजली-लापता, सड़क-लापता, पानी-लापता, रोजगार-लापता, गरीबों का घर लापता। कांग्रेस के लापता मॉडल में विकास भी लापता था। कांग्रेस राज में नौजवानों के भविष्य लापता था। कांग्रेस राज में किसानों का कल्याण… pic.twitter.com/5MVhaIdvg0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों ने घोषणा की है कि वो चुनाव आयोग जाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे....मुझे इनसे डरना चाहिए क्या? मैं कांग्रेस से कह देता हूं कि आप अगर मुझे रोकना चाहते हो तो दुनिया के कोई भी कोर्ट में चले जाए, मैं तो जनता के कोर्ट में खड़ा हूं.
जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का बेशर्मी वाला बयान, देखिए ग्राउंड जीरो से क्या है अपडेट#BiharCasteSurvey #BiharElection #IndiaDailyLive #NitishKumar #जनसंख्या_नियंत्रण #Bihar #बिहार_विधानसभा pic.twitter.com/oQgYTZAVdx
— India Daily Live (@IndiaDLive) November 7, 2023
यह भी पढ़ें: "मैं माफी मांगता हूं, अपने शब्द वापस लेता हूं", महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर CM नीतीश ने मांगी माफी