menu-icon
India Daily

संसद में संविधान पर होगी दो दिन चर्चा, प्रियंका गांधी के डेब्यू भाषण पर देश की नजरें, शाह-राजनाथ-राहुल करेंगे बहस की शुरुआत

Lok Sabha Constitution Debate: लोकसभा में भारतीय संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर दो दिन की बहस शुरू होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में, जबकि अमित शाह राज्यसभा में चर्चा का नेतृत्व करेंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lok Sabha Constitution Debate

Lok Sabha Constitution Debate: इस शुक्रवार से लोकसभा में भारतीय संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर दो दिन की बहस शुरू होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में इस चर्चा की शुरुआत करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में इसका नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का जवाब देंगे और लोकसभा में शनिवार को, जबकि राज्यसभा में मंगलवार को संबोधित करेंगे. यह बहस संविधान के महत्व और इसके लागू होने के बाद के डेवलपमेंट पर फोक्स्ड होगी जिसे 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष की ओर से इस बहस की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, नव निर्वाचित वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस बहस में हिस्सा लेंगी, जो उनके लिए पहली बार संसद में भाषण देने का अवसर होगा. राज्यसभा में विपक्ष की ओर से बहस की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. कांग्रेस पार्टी को संविधान दिवस की बहस में 2.20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान, शुक्रवार को शून्यकाल और प्रश्नकाल जैसे अन्य कामों को स्थगित कर इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जाएगी.

बीजेपी और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप:

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी दोनों ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन पंक्तियों का व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर होने वाली बहस में उपस्थित रहने को कहा गया है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा था कि विपक्ष चाहता है कि सदन में संविधान पर बहस हो, जैसा कि पहले तय किया गया था.

संविधान पर बहस विपक्ष की प्रमुख मांग थी, जो शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में उठाई गई थी. विपक्ष के साथ एक समझौते के तहत, बीजेपी नीत NDA सरकार ने लोकसभा में 13-14 दिसंबर और राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को संविधान पर बहस करने पर सहमति जताई थी.