Delhi Air Quality Index: हाल ही में खबर सामने आई थी कि दिल्ली की हवा साफ होने लगी है. लेकिन अब फिर से गुरुवार को दिल्ली का AQI रिकॉर्ड किया गया जिसमें पता चला कि हवा 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 288 दर्ज किया गया, जो बुधवार के 199 (मध्यम) से काफी ज्यादा है. कहा जा रहा है कि ठंड और धीमी हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं फिलहाल दिल्ली को राहत दे रही हैं, लेकिन रात में हवा की गति कम होने से प्रदूषण के फैलने में दिक्कत हो रही है. 13 से 15 दिसंबर तक हवा का स्तर 'खराब' बना रहेगा. इसके बाद के छह दिनों में यह 'खराब' से 'बहुत खराब' हो सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक:
गुरुवार को 38 वायु गुणवत्ता केंद्रों की रिपोर्ट के अनुसार, 19 स्थानों पर AQI 'बहुत खराब' रहा. सबसे अधिक प्रदूषण मुंडका में (361) दर्ज किया गया. केवल लोदी रोड (197) 'मध्यम' श्रेणी में रहा, बाकी सभी इलाके 'खराब' श्रेणी में थे.
इस दिसंबर में अब तक औसत AQI 235 है, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है. पिछले साल दिसंबर का औसत AQI 348 था, जिसमें तीन 'गंभीर' श्रेणी के दिन और 450 का शिखर AQI शामिल था.
आमतौर पर दिसंबर के 15 दिन बाद ठंड, धीमी हवा और घने कोहरे के कारण दिल्ली की हवा और खराब हो जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.