Mumbai I.N.D.I.A Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी दलों की कवायद शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) को टक्कर देने के लिए विपक्षी दल एक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर 26 से ज्यादा दलों की गुरुवार से मुंबई (Mumbai) में बैठक होनी है. I.N.D.I.A गठबंधन की ये बैठक मुंबई के हयात होटल में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जाएंगे. इनमें सीटों के बंटवारे से लेकर गठबंधन के और संयोजक के चुनाव पर चर्चा हो सकती है.
बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस
बैठक से पहले बुधवार को कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (उद्धव गुट) तीनों दलों के नेताओं ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अशोक चव्हाण, नाना पटोले और संजय राउत जैसे नेता मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये तो साफ नहीं हो सका कि बैठक में क्या होगा लेकिन ये तय माना जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन के लोगो (LOGO) को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में चुनाव प्रबंधन के लिए एक ऑफिस की रुपरेखा पर चर्चा हो सकती है. गठबंधन के 5 से 10 प्रवक्ता बनाए जाएंगे, इसे लेकर बातचीत होगी. अलायंस की मीडिया और सोशल मीडिया टीम बनाने पर भी चर्चा होने के आसार हैं. नेशनल एजेंडा तय करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी. इस पर गंभीरता से विचार होने की संभावना है. इसके अलावा कैंपेन के लिए मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला
बैठक में इन सभी सवालों के बीच सबसे जरूरी सवाल ये है कि विपक्षी गठबंधन में चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला क्या होगा. बैठक में सीटों के बंटवारे पर राज्यवार ढंग से मंथन होगा. कहा जा रहा है कि पार्टियों के जनाधार और पिछले चुनावों में दलों की कामयाबी को आधार बनाकर इस पर चर्चा हो सकती है. गठबंधन में सीटों का बंटवारा अहम और आगे बढ़ने का पहला कदम है. हालांकि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई बार कह कि सब कुछ जल्द से जल्द तय हो जाए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.
I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल
विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन में कुल 26 पार्टिया हैं, जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट) सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (एमएल), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (एम), मनीथानेया मक्कल काची (एमएमके), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी शामिल हैं.
पहले हो चुकी हैं 2 बैठकें
गौरतलब है कि 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की ये तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक से पहले जून में पटना और जुलाई में बेंगलुरु में इस गठबंधन की बैठकें हुई थीं. बेंगलुरु बैठक में ही इस गठबंधन को I.N.D.I.A. नाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें: सरोज पांडेय ने सीएम को भेजी राखी, चिट्ठी लिखकर कहा- 'भैया, मन पीड़ा से भरा हुआ...', जानें पूरा मामला